
रायपुर. मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को सेजस सरोना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से लोगों से वोटिंग करने की अपील की। शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, रंगोली,पोस्टर एवं अन्य माध्यमों से भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। बता दें कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़े। इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग अब छात्रों के माध्यम से वोटरों को जागरूक करने का अभियान चला रहा है।। रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी एक माह तक जागरुकता अभियान चला रहे हैं। इससे पहले इस अभियान की शुरुआत शपथ दिलाने के साथ शुरू हुई थी। जिसके बाद विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी का आयोजन किया जा रहा है।





