Viral Video: होली पर नशा भारी पड़ा। नशे में धुत लोगों ने जमकर खूनखराबा किया। लोगों से मारपीट, चाकूबाजी की। शहर में दिनभर पुलिस मौजूद रही, लेकिन नशेड़ियों ने आतंक मचाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुंडागर्दी और चाकूबाजी की 15 से अधिक घटनाएं हुई हैं। कई मामले थाने तक पहुंचे ही नहीं हैं।
इसी बीच कुछ हिजड़ों ने खुलेआम आतंक मचाया। बीच रोड पर एक युवक की जमकर धुनाई की। उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारा। उस समय पुलिस की गाड़ी भी खड़ी थी। एक पुलिस भी मौजूद था, लेकिन युवक को पिटाई से बचा नहीं पाए। घटना स्थल पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन उस युवक को किसी ने नहीं बचाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में कुछ किन्नर युवक को हाथ और मुक्कों से मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी के प्रधान आरक्षक इस मारपीट को रोकने का भी प्रयास कर रहे थे मगर किन्नरों ने उस युवक को पीटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।