यह भी पढ़ें : सेल्स मैनेजर ने फंदे पर लटककर दी जान, घरवालों ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप Vegetable Price Hike Today : बुधवार को जारी ताजा रेट के अनुसार आज रायपुर के बाजारों में सब्जी के भाव टमाटर 40 रुपये किलो, बैगन 35 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, कुंदरू 40 किलो, गोभी 70 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, भिंडी 40 रुपये किलो गवारफल्ली 40 रुपए किलो, बरबट्टी 40 रुपए किलो, तक खरीदी जा रही है। (Vegetable Price Hike) अब प्याज के आवक में कमी होगी जिससे कीमत में बढ़ोतरी जारी रहेगी।