रायपुर

Vegetable Price Hike : प्याज का बढ़ गया भाव.. इन सब्जियों के घटे दाम, यहां चेक करें मार्केट का ताजा रेट

Vegetable Price Hike Today : बाजारों में टमाटर सस्ते हुए है तो प्याज महंगी हो गई है।

रायपुरAug 23, 2023 / 02:55 pm

Kanakdurga jha

Vegetable Price Hike : प्याज का बढ़ गया भाव.. इन सब्जियों के घटे दाम, यहां चेक करें मार्केट का ताजा रेट

Vegetable Price Hike Today : बाजारों में टमाटर सस्ते हुए है तो प्याज महंगी हो गई है। बता दें कि, थोक मार्केट में टमाटर के भाव 25 रुपए किलो और चिल्हर में 40 से 45 रुपए किलो में बिक रही है। (Vegetable Price Hike) वहीं प्याज के भाव भी बढ़ते जा रहे है।
यह भी पढ़ें : सेल्स मैनेजर ने फंदे पर लटककर दी जान, घरवालों ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

Vegetable Price Hike Today : बुधवार को जारी ताजा रेट के अनुसार आज रायपुर के बाजारों में सब्जी के भाव टमाटर 40 रुपये किलो, बैगन 35 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, कुंदरू 40 किलो, गोभी 70 रुपये किलो, परवल 40 रुपये किलो, भिंडी 40 रुपये किलो गवारफल्ली 40 रुपए किलो, बरबट्टी 40 रुपए किलो, तक खरीदी जा रही है। (Vegetable Price Hike) अब प्याज के आवक में कमी होगी जिससे कीमत में बढ़ोतरी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें : कृषि विश्वविद्यालय के इन कोर्स में एडमिशन शुरू, ऐसे भरना होगा फॉर्म, आज ही निपटा लें ये काम..

Hindi News / Raipur / Vegetable Price Hike : प्याज का बढ़ गया भाव.. इन सब्जियों के घटे दाम, यहां चेक करें मार्केट का ताजा रेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.