लड़कियों के साथ दुष्कर्म और लूट का करता था धंधा, दो सगी बहनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दबोचा…
वास्तु में न सिर्फ सुख-समृद्धि के बल्कि सुखी वैवाहिक जीवन के भी सूत्र छिपे हैं। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहे, इसके लिए भी बेडरूम काफी खास होता है। यदि बेडरूम में नीचे लिखे वास्तु नियमों का पालन किया जाए तो वैवाहिक जीवन कहीं अधिक सुखमय हो सकता है।घर से आ रही थी अजीब-सी बदबू, जब गांववालों ने जाकर देखा तो बीवी का कटा हुआ था गला और पति..
बतादें कि आईने का वास्तु शास्त्र की दृष्टि में बहुत महत्व है। वास्तु के अनुसार आईना सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा में अंतर किए बिना जैसी ऊर्जा आती है, उसे उसी प्रकार वापस कर देता है। वास्तु के अनुसार यदि आपने आईने से संबंधित कुछ गलतियां की तो आपको समस्या का सामना कर पड़ सकता है। एेसे में इन बातों का ध्यान रखकर आप आने वाले समस्या से बच सकते हैं – 1. बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल कभी भी खिड़की के सामने न रखें, क्योंकि खिड़की से आने वाली लाइट परावर्तित होने से आपको परेशानी होगी।
2. पलंग के सामने आईना नहीं होना चाहिए। अगर पलंग के सामने आईना होगा तो आप हमेशा व्याकुल व परेशान रहेंगे।
3. बेडरूम में फर्नीचर धनुषाकार, अर्धचंद्राकार या वृत्ताकार नहीं होना चाहिए। इससे घर के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब रहता है।
4. बेडरूम में लाईट ऐसी हो कि पलंग पर सीधा प्रकाश न पड़े। प्रकार हमेशा पीछे या बाईं ओर से आना चाहिए।
5. बेडरूम में खिड़की जरूर होनी चाहिए। सुबह की किरणें बेडरूम में आने से हेल्थ अच्छी रहती है। बेडरूम में पैर दरवाजे की ओर करके न सोएं।
6. पलंग बेडरूम के दरवाजे के एकदम नजदीक नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा होगा तो मन में अशांति व व्याकुलता बनी रहेगी।
2. पलंग के सामने आईना नहीं होना चाहिए। अगर पलंग के सामने आईना होगा तो आप हमेशा व्याकुल व परेशान रहेंगे।
3. बेडरूम में फर्नीचर धनुषाकार, अर्धचंद्राकार या वृत्ताकार नहीं होना चाहिए। इससे घर के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब रहता है।
4. बेडरूम में लाईट ऐसी हो कि पलंग पर सीधा प्रकाश न पड़े। प्रकार हमेशा पीछे या बाईं ओर से आना चाहिए।
5. बेडरूम में खिड़की जरूर होनी चाहिए। सुबह की किरणें बेडरूम में आने से हेल्थ अच्छी रहती है। बेडरूम में पैर दरवाजे की ओर करके न सोएं।
6. पलंग बेडरूम के दरवाजे के एकदम नजदीक नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा होगा तो मन में अशांति व व्याकुलता बनी रहेगी।
Click & Read More Chhattisgarh News.