रायपुर

यात्री पर्याप्त, रायपुर से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन के किराए में नहीं होगी कटौती, 1 माह पहले कम कर दिए 8 कोच

Raipur News: रेलवे बोर्ड ने पिछले 30 दिन के दौरान 50 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली रहने वाली ट्रेनों के यात्री किराए में 25 प्रतिशत तक कटौती करने का फैसला लिया है।

रायपुरJul 10, 2023 / 10:22 am

Khyati Parihar

यात्री पर्याप्त, रायपुर से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन में नहीं होगी किराए में कटौती

Chhattisgarh News: रायपुर। रेलवे बोर्ड ने पिछले 30 दिन के दौरान 50 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली रहने वाली ट्रेनों के यात्री किराए में 25 प्रतिशत तक कटौती करने का फैसला लिया है। इसमें वंदेभारत एक्सप्रेस भी शामिल है।
वंदे भारत का किराया ज्यादा होने के कारण यात्री इस ट्रेन से सफर को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से नागपुर चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस के यात्रियों को रेलवे की इस छूट का लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि एक महीने पहले ही बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस के कोच 16 से घटाकर 8 कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Assembly : विधानसभा सत्र के मंथन से खुलेंगे जीत के दरवाजे, भ्रष्टाचार के सवालों से गरमा सकता है सदन

Vande Bharat Express train: इसके चलते 1128 की जगह अब इस ट्रेन में यात्री क्षमता 546 की रह गई हैं। कोच घटने के बाद अब इस ट्रेन में 50 फीसदी से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं। ट्रेन में क्षमता कम होने व यात्रियों की संख्या के अनुपात में अंतर कम होेने के कारण छूट का लाभ इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को नहीं मिलेगा।
बिलासपुर-नागपुर के बीच चलती है ट्रेन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को नागपुर रेलवे स्टेशन पर 11 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (cg hindi news) ने हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन बिलासपुर से नागपुर व नागपुर से बिलासपुर सप्ताह में 6 दिन एक फेरे में चलाई जाती है।
यह भी पढ़ें

गांव में बेटियों की हालत देख दुखी हुई एक्ट्रेस मोना सेन, अब संकल्प पत्र के जरिए संवार रही बेटियों की जिंदगी

ट्रेनें लेट: आजाद हिंद की 1500 टिकट कैंसिल

कोलकाता और पुणे जैसे बड़े शहरों को जोड़ने वाली 26 कोच वाली आजादहिंद एक्सप्रेस लेटलतीफी की ऐसी शिकार हुई कि 1500 से ज्यादा यात्रियों ने रिजर्वेशन टिकट कैंसिल करवा दिया। इस वजह से रायपुर के रिजर्वेशन काउंटरों पर लोगों की भीड़ लगी रही। रायपुर रेल डिवीजन से इस ट्रेन में 200 से 300 यात्री सफर करते हैं, उन्हें दोबारा टिकट कराना पड़ रहा है। रविवार को सुबह 10.50 बजे की आजादहिंद एक्सप्रेस अब सोमवार को रायपुर स्टेशन आएगी। रविवार को सभी श्रेणियों के टिकट कैंसिल हो गए। रेलवे की यह अकेली ट्रेन नहीं थी, जिसे 10 से 12 घंटे देरी से चलने के कारण कैंसिल करना पड़ा है, बल्कि दो-तीन दिन पहले पुरी-योगनगरी एक्सप्रेस भी लेट की वजह से रद्द हुई।
वंदे भारत ट्रेन अब 8 कोच के साथ चल रही है, जिसमें सीट के हिसाब से यात्रियों की संख्या फुल रहती है। इसलिए किराया में छूट देने जैसी कोई बात (raipur news) नहीं है। 25 प्रतिशत छूट केवल खाली रहनाभर नहीं है, बल्कि कई शर्तें हैं।
– साकेत रंजन, सीपीआरओ, बिलासपुर रेलवे जोन

यह भी पढ़ें

VIP इलाके में देह व्यापार का खुलासा.. संदिग्ध हालत में मिली सात लड़कियां, दो युवक गिरफ्तार

Hindi News / Raipur / यात्री पर्याप्त, रायपुर से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन के किराए में नहीं होगी कटौती, 1 माह पहले कम कर दिए 8 कोच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.