यह भी पढ़ें: Vande Bharat Express:वंदे-भारत पर पथराव, कांग्रेस नेता के भाई समेत 5 लोग गिरफ्तार, 3 कोच के शीशे टूटे
सप्ताह में छह दिन चलेगी ट्रेन
इस ट्रेन की नियमित सेवा 20 सितंबर 2024 से शुरू होगी, जिसमें गाड़ी संख्या 20829/20830 दुर्ग-विशाखपट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) संचालित की जाएगी। यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और यात्रियों को हाई-स्पीड ट्रैवल का नया अनुभव प्रदान करेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच होंगे। मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। यह 16 सितंबर से दुर्ग-रायपुर-विशाखापत्तनम के बीच चलेगी। नई वंदे भारत भगवा रंग के साथ चलेगी, जो नारंगी रंग की है। साथ ही पुराने मॉडल की तुलना में इसके फीचर्स में भी कई बदलाव किए गए हैं।