रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी 43,200

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी करके पढ़े-लिखे युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है।

रायपुरApr 11, 2018 / 06:32 pm

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी 43,200

रायपुर . छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी करके रिस्पॉन्डर, असिस्टेंट, मार्शल एवं स्टेनो टाइपिस्ट पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 1 मई, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय ने रिस्पॉन्डर, असिस्टेंट, मार्शल एवं स्टेनो टाइपिस्ट के 19 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है।
शैक्षिक योग्यता : इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग तय किए गए हैं। उम्मीदवार के पास अलग-अलग पदों के तहत 12 वीं + हिंदी शॉर्टहैंड एवं टाइपिंग सर्टिफिकेट + डिप्लोमा / सर्टिफिकेट (डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग) + कंप्यूटर सर्टिफिकेट / स्नातक डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री अनिवार्य है।

CSPHCL में असिस्टेंट एवं जूनियर इंजीनियर के 393 पदों पर निकली वैकेंसी, ऑनलाइन करें आवेदन

रिक्त पदों के नाम :
1. रिस्पॉन्डर / कमेटी रिस्पॉन्डर (Responder / Committee Responder)
2. पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant)
3. असिस्टेंट मार्शल (Assistant Marshal)
4. स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist)

पदों की संख्या : 19

आवेदन की अंतिम तिथि : इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 1 मई, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

SECL में ट्रेड अपरेंटिस के 672 पदों पर निकली भर्ती, 7 मई तक करें आवेदन

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 01-01-2018 के अनुसार
पद 1 और 3 : छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार के लिए 40 वर्ष और अन्य प्रदेशों के उम्मीदरवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पद 2 और 4 : छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार के लिए 40 वर्ष और अन्य प्रदेशों के उम्मीदरवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार होगा।

वेतनमान :
पद 1 – 43,200-1,36,500 /- रुपए
पद 2 – 38,100-1,20,400 /- रुपए
पद 3 – 35,400-1,12,400 /- रुपए
पद 4 – 19,500-62,000 /- रुपए

CGPSC ने साइंटिफिक ऑफिसर के लिए निकाली भर्ती, सैलरी 39,100 रुपए प्रतिमाह

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350/ ओबीसी के लिए 250 / अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के लिए 200 शुल्क देना होगा।

एेसे करें आवेदन : छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में निकले इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgvidhansabha.gov.in पर विजिट कर लॉग इन करें एवं समस्त आवश्यक जानकारियां भरें। उम्मीदवार आवेदन व नोटिफिकेशन से संबंधित यहां क्लिक करें।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी 43,200

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.