प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार नगरीय निकाय चुनाव 2019 नियुक्ति पर्यवेक्षकों की सूची के तहत जगदलपुर नगर पालिक निगम में कवासी लखमा के स्थान पर ताम्रध्वज साहू पर्यवेक्षक बनाया गया है। जबकि धमतरी नगर पालिक निगम में अग्नि चंद्राकर के स्थान पर कवासी लखमा पर्यवेक्षक बनाया गया है। गरियाबंद नगर पालिका परिषद के लिये इंदरचंद धाड़ीवाल के स्थान पर मदन तालेड़ा पर्यवेक्षक बनाया गया है।
जारी नई लिस्ट के तहत
इसमें खेलसाय सिंह टेकाम सिंह को सरगुजा, सत्यनारायण शर्मा को रायगढ़, सुभाष धुप्पड़ को कोरबा, रविंद्र चौबे को बिलासपुर, कवासी लखमा को धमतरी, बैजनाथ चंद्राकर को रायपुर, धनेंद्र साहू को दुर्ग, मोहम्मद अकबर को राजनांदगांव, ताम्रध्वज साहू को बस्तर और मोतीलाल देवांगन को चिरमिरी नगर निगम की जिम्मेदार सौंपी गई है।