जारी नई लिस्ट के तहत
इसमें खेलसाय सिंह टेकाम सिंह को सरगुजा, सत्यनारायण शर्मा को रायगढ़, सुभाष धुप्पड़ को कोरबा, रविंद्र चौबे को बिलासपुर, कवासी लखमा को धमतरी, बैजनाथ चंद्राकर को रायपुर, धनेंद्र साहू को दुर्ग, मोहम्मद अकबर को राजनांदगांव, ताम्रध्वज साहू को बस्तर और मोतीलाल देवांगन को चिरमिरी नगर निगम की जिम्मेदार सौंपी गई है।