scriptUPSC सैकड़ों पदों पर ले रहा सीधी भर्ती, इस तारीख तक सकते हैं आवेदन | UPSC Recruitment 2020: EPFO Officer recruitment in 421 posts | Patrika News
रायपुर

UPSC सैकड़ों पदों पर ले रहा सीधी भर्ती, इस तारीख तक सकते हैं आवेदन

UPSC Recruitment 2020: आवेदन ऑनलाइन भर्ती आवेदन कर सकते है, वेतनमान 7वें CPC के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल -8 रहेगा।

रायपुरJan 19, 2020 / 08:21 pm

CG Desk

UPSC EPFO भर्ती 2019: रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। UPSC ने पदों के लिए कुल 421 को अधिसूचित किया है। इच्छुक उम्मीदवार केवल इस भर्ती के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ORA) के माध्यम से 31 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के निम्न है :-
421 EPFO Enforcement Officer/ Accounts Officer UPSC Recruitment 2020

शैक्षिक योग्यता (Qualification)
पदों में आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री जरुरी है।

पदों का नाम (Name of Posts)
प्रवर्तन अधिकारी/ लेखा अधिकारी
(कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम और रोजगार मंत्रालय)

पदों की संख्या –
421 पद

महत्वपूर्ण तिथि
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 13-01-2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 31-01-2020

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)
अधिकतम आयु की सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गयी है।

सिलेक्शन (Selection in UPSC CDS)
इस जॉब के लिए इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी
वेतनमान 7वें CPC के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल -8 रहेगा।

आवेदन कैसे करें (How to Apply)
योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट (ऑनलाइन लिंक नीचे दी गई है) पर 31 Jan तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस (Application Fees)
General/ OBC: 25/- and SC/ ST/PH: Nil

UPSC Recruitment 2020 से सम्बंधित ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करे।

Click & Read More Chhattisgarh News.

धान बेचने में किसानों के छूट रहे पसीने, 47 दिन बाद भी नहीं हुआ बिके धान का भुगतान

Hindi News / Raipur / UPSC सैकड़ों पदों पर ले रहा सीधी भर्ती, इस तारीख तक सकते हैं आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो