UPSC Prelims Exam: जीएस का पेपर सुबह 9.30 से 11.30 और सीसेट दोपहर 2.30 से 4.30 तक रहा। पेपर देकर निकले युवाओं ने बताया कि पिछली साल की तुलना में पर्चा सरल रहा। एक्सपर्ट की मानें तो दोनों पेपर सरल थे, इसलिए कटऑफ बढ़ने की संभावना है। ( UPSC Exam 2024 ) इसलिए 95 से 100 नंबर मिलने की उमीद हो तो मेंस की तैयारी में जुट जाना चाहिए। पिछले साल का कटऑफ 75.41 था।
यह भी पढ़ें
UPSC Coaching In Raipur: खुशखबरी! अब छात्र रायपुर में ही कर सकेंगे UPSC की तैयारी, नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली..जानिए कैसे?
UPSC Prelims Exam: भारतीय राज व्यवस्था से ज्यादा सवाल
एक्सपर्ट हामिद खान ने बताया, ज्यादातर सवाल भारतीय राज व्यवस्था से पूछे गए। सबसे कम सवाल इतिहास के रहे। अली ने कहा कि यूपीएससी की रणनीति रहती है कि कोचिंग करने वालों को डॉमिनेट किया जाए। इसलिए करेंट अफेयर्स भी कम पूछे जाते हैं। भारतीय राजव्यवस्था के बाद भूगोल और विज्ञान के सवाल पूछे गए थे। यह भी पढ़ें