दो पालियों में होगी परीक्षा जानकारी के मुताबिक यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में होगी। इस परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तक तथा दूसरी (UPSC Prelims 2023) पाली दोपहर 2.30 से 4 बजे तक संपन्न होगी।
यह भी पढ़ें
Cg Weather: 10 मिनट की आंधी ने थामी शहर की रफ्तार: टूटे खंभे, फ्लैक्स फटे, कई इलाकों में अंधेरा
परीक्षार्थी इन बातों का रखें विशेष ध्यान – परीक्षा हॉल में जाने से पहले परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है। आईडी प्रूफ के लिए उम्मीदवार आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड व अन्य प्रूफ ले जा सकते हैं। – अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना अनिवार्य हैं। एक परीक्षा हॉल में प्रत्येक शिफ्ट के लिए। – परीक्षार्थी एग्जाम के लिए अपने साथ सिर्फ बॉल पेन लेकर जा सकते हैं, वहीं जेल पेन से ओएमआर शीट में आंसर मार्क करने की अनुमति नहीं होगी।
– उम्मीदवारों को सही समय पर पहुंचना अनिवार्य हैं। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी। – परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या गैजेट जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
– परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार अपने साथ पानी की बोतलें, हैंड सैनिटाइजर फेस मास्क ले जा सकते हैं। – ध्यान रखें कि पानी बोतल ट्रांसपारेंट ही होनी चाहिए।
upsc news today in hindi
Upsc news hindi today
Upsc news hindi latest
UPSC EXAM 2023
यह भी पढ़ें
सियासत तेज: कांग्रेस के 9 सवालों के जवाब में भाजपा ने पूछे 27 सवाल, कहा- मोदी हैं तो मुमकिन हैं
UPSC Prelims 2023upsc news today in hindi
Upsc news hindi today
Upsc news hindi latest
UPSC EXAM 2023