रायपुर

संविदा कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, बैंड बाजे के साथ निकाली वादे की बारात, सौंपा ज्ञापन

Samvida Karmachaari Strike : नियमितीकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले संविदाकर्मियों ने बैंड बाजा, पगड़ी पहनकर सरकार के वादों की बारात निकाली।

रायपुरSep 25, 2023 / 10:58 am

Kanakdurga jha

संविदा कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, बैंड बाजे के साथ निकाली वादे की बारात, सौंपा ज्ञापन

रायपुर। Samvida Karmachaari Strike : नियमितीकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले संविदाकर्मियों ने बैंड बाजा, पगड़ी पहनकर सरकार के वादों की बारात निकाली। (cg Strike) इस दौरान महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीदार को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2023 : रायपुर में गूंज रहे मोरया के जयकारे ! कहीं 35 लाख का मुकुट तो.. कहीं चंद्रयान-3 में विराजे गजानन, देखें खास तस्वीरें

Samvida Karmachaari Strike : इस बारात में हजारों की संख्या में प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी बाराती बनकर नारेबाजी करते हुए सरकार को वादा याद दिलाया। महासंघ के प्रांता अध्यक्ष कौशलेष तिवारी ने बताया कि सरकार के 5 साल पूरे हो रहे है, (cg Strike) लेकिन 2018 से जो वादे किए थे, वे अधूरे हैं। इससे कारण 45000 संविदा कर्मचारियों में रोष है।
यह भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल ने सुकमा जिले को दिए 273.28 करोड़ रुपए, खेल परिसर, महाविद्यालय व विद्यालय समेत इन कार्यों की दी सौगात

Hindi News / Raipur / संविदा कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, बैंड बाजे के साथ निकाली वादे की बारात, सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.