यह भी पढ़ें: रायपुर में 31 मई तक लॉकडाउन में ये होंगे अनलॉक, यहां देखिए पूरी डिटेल
व्यापारिक संगठनों और निगम का जिम्मा
दुकानों व बाजारों के संचालन के लिए कोडिंग का जिम्मा व्यापारिक संगठनों के सहयोग से किया जाएगा। जिसकी जिला प्रशासन व निगम के जोन कमिश्नर संबंधित बाजारों की मानिटरिंग करेंगे। पंडरी कपड़ा मार्केट में कलर कोडिंग व स्टीकर लगाने का काम निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में शुरू भी करा दिया गया है।
यह होगा सिस्टम
कलेक्टर के मुताबिक चिन्हित 11 बाजारों में नंबर के आधार दुकानें खुलेंगी। निगम के उपायुक्त के मुताबिक यदि मार्केट की लाइन में 10 दुकानें हैं तो एक दिन 1, 3, 5, 7 व 9 नंबर वाली दुकानें खुलेगी, जबकि दूसरे दिन 2, 4, 6, 8 व 10 नंबर की दुकानें खोली जाएंगी।
यह भी पढ़ें: अगर शरीर में दिखाई दें ये लक्षण तो समझ जाएं आपको है ब्लैक फंगस, तुरंत ले डॉक्टर से सलाह
नगर निगम रायपुर के उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य ने कहा, राजधानी के चुनिंदा बाजारों में दुकानों के चिन्हांकन के लिए कलर कोडिंग भी कई काम्प्लेक्स व बाजारों में की जा रही है। वहीं कुछ बाजार संगठन व जिला प्रशासन की तरफ से दुकानों के आगे चस्पा करने के लिए स्टीकर भी दिये जा रहे हैं, ताकि ग्राहकों को आसानी से समझ में आ सके कि किन-किन दिनों में उनकी जरूरत की दुकानें खुली रहेगी।