रायपुर

केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने दी डिबेट की चुनौती, सीएम बोले- तैयार हैं

Raipur News: केंद्र सरकार की ओर से खरीफ फसलों के लिए घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है।

रायपुरJun 09, 2023 / 02:29 pm

Khyati Parihar

केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने दी डिबेट की चुनौती, सीएम बोले- तैयार हैं

Chhattisgarh News: रायपुर। केंद्र सरकार की ओर से खरीफ फसलों के लिए घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आमने-सामने हो गए। केंद्र मंत्री सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर चुनौती दी है कि एमएसपी पर डिबेट करा लें। इस पर सीएम बघेल ने चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि कई भी बहस के लिए तैयार है। हमार कोई भी कार्यकर्ता इस मुद्दे पर बहस कर लेगा।
यह भी पढ़ें

पति के काम पर जाते ही महिला ने लगाई फांसी, फंदे पर लटकती हुई लाश देख लोगों के उड़े होश

हमने लगातार बढ़ाया एमएसपी

बस्तर प्रवास पर रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, कांग्रेस में हिम्मत है तो कांग्रेस के 9 साल और मोदी सरकार के 9 साल में एमएसपी किसका कितना बढ़ा, इस पर डिबेट करा ले। 2014 के एमएसपी से 2 गुना, 3 गुना व 4 गुना बढ़ाया है। कांग्रेस ने कभी दिया ही नहीं तो क्या बोलेंगे। उन्होंने धर्मांतरण पर (cg politicsnews) हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने छत्तीसगढ़ को धर्मांतरण का गढ़ बना दिया है। छत्तीसगढ़ की पहचान यहां के मूल आदिवासियों की पहचान है, लेकिन इस सरकार ने धर्मांतरण की खुली छूट दे रखी है। हमारी सरकार आएगी तो हम इन सब चीजों पर पूरी तरह रोक लगाएंगे।
कांग्रेस सरकार ने कभी नहीं बढ़ाया: भाजपा

cg politics news: इधर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, किसानों के हित में ऐसा फैसला भाजपा की सरकार में ही हुआ है। मोदी सरकार में हर वर्ष समर्थन मूल्य की वृद्धि हुई, जबकि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो कभी उन्हें एमएसपी बढ़ाना याद नहीं आया। उन्होंने कहा, प्रतिवर्ष अब किसानों को छत्तीसगढ़ में 107 लाख मीट्रिक टन के हिसाब से 23000 करोड़ रुपए केंद्र से प्राप्त होगा, जबकि कांग्रेस सरकार से केवल 3300 रुपए प्राप्त होगा। कांग्रेस ने 2 साल का बकाया बोनस देने का वादा किया था, आज तक नहीं दिया।
यह भी पढ़ें

घर से 50 मीटर दूर तालाब में डूब गए सगे भाई, लाश देखकर मां-बाप बेसुध

राजीव गांधी न्याय योजना लाए

cg politics: दुर्ग रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके और हमारे कार्यकाल में कितना प्रतिशत एमएसपी बढ़ा है, इस पर हम बहस करने के लिए तैयार हैं। सीएम ने कहा कि उस समय डीजल पेट्रोल के भाव क्या थे और अभी क्या हैं। हमने किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू कर दी है, तो जितना समर्थन मूल्य बढ़ेगा उतनी राशि भी हमारे किसानों के लिए बढ़ जाएगी। धर्मांतरण पर सीएम ने कहा, सबसे ज्यादा धर्मांतरण बीजेपी के 15 सालों में हुआ। इससे पहले ना कभी हुआ और ना अब हो रहा है। प्रदेश में जिस जगह से भी धर्मांतरण की शिकायतें आ रही हैं, उस पर कार्रवाई हो रही है।
यूपीए सरकार में 143 प्रतिशत बढ़ा था: कांग्रेस

कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोत्तरी ऊंट के मुंह में जीरा बताया है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार किसान विरोधी है। यूपीए सरकार के 10 सालों में धान के समर्थन मूल्य में 142.85 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी थी। जबकि, मोदी सरकार में अब तक समर्थन मूल्य में मात्र 60 प्रतिशत ही बढ़ोत्तरी की गई है। 2014 के चुनाव के पहले वायदा किया था, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाएगी किसानों की आय दोगुनी के बजाए कम हो गई है।
यह भी पढ़ें

पत्रकारों को प्रताड़ित और हिंसा करने पर अब लगेगा इतने हजार का जुर्माना

chhattisgarh political party news
cg politics and governance
chhattisgarh
chhattisgarh ruling political party
chhattisgarh government
congress chhattisgarh
chhattisgarh cm
politics news today
short political news
recent political news in Cg
political news in hindi
politics news

Hindi News / Raipur / केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने दी डिबेट की चुनौती, सीएम बोले- तैयार हैं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.