पति के काम पर जाते ही महिला ने लगाई फांसी, फंदे पर लटकती हुई लाश देख लोगों के उड़े होश
हमने लगातार बढ़ाया एमएसपी बस्तर प्रवास पर रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, कांग्रेस में हिम्मत है तो कांग्रेस के 9 साल और मोदी सरकार के 9 साल में एमएसपी किसका कितना बढ़ा, इस पर डिबेट करा ले। 2014 के एमएसपी से 2 गुना, 3 गुना व 4 गुना बढ़ाया है। कांग्रेस ने कभी दिया ही नहीं तो क्या बोलेंगे। उन्होंने धर्मांतरण पर (cg politicsnews) हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने छत्तीसगढ़ को धर्मांतरण का गढ़ बना दिया है। छत्तीसगढ़ की पहचान यहां के मूल आदिवासियों की पहचान है, लेकिन इस सरकार ने धर्मांतरण की खुली छूट दे रखी है। हमारी सरकार आएगी तो हम इन सब चीजों पर पूरी तरह रोक लगाएंगे।घर से 50 मीटर दूर तालाब में डूब गए सगे भाई, लाश देखकर मां-बाप बेसुध
राजीव गांधी न्याय योजना लाए cg politics: दुर्ग रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके और हमारे कार्यकाल में कितना प्रतिशत एमएसपी बढ़ा है, इस पर हम बहस करने के लिए तैयार हैं। सीएम ने कहा कि उस समय डीजल पेट्रोल के भाव क्या थे और अभी क्या हैं। हमने किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू कर दी है, तो जितना समर्थन मूल्य बढ़ेगा उतनी राशि भी हमारे किसानों के लिए बढ़ जाएगी। धर्मांतरण पर सीएम ने कहा, सबसे ज्यादा धर्मांतरण बीजेपी के 15 सालों में हुआ। इससे पहले ना कभी हुआ और ना अब हो रहा है। प्रदेश में जिस जगह से भी धर्मांतरण की शिकायतें आ रही हैं, उस पर कार्रवाई हो रही है।पत्रकारों को प्रताड़ित और हिंसा करने पर अब लगेगा इतने हजार का जुर्माना
chhattisgarh political party newscg politics and governance
chhattisgarh
chhattisgarh ruling political party
chhattisgarh government
congress chhattisgarh
chhattisgarh cm
politics news today
short political news
recent political news in Cg
political news in hindi
politics news