यह भी पढ़ें:
Amit Shah CG Visit: इस दिन छत्तीसगढ़ आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम डिप्टी सीएम ने कहा, केंद्रीय गृहमंत्री शाह बस्तर दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। साथ ही विशेष रूप से विभिन्न ऑपरेशन में शामिल होने वाले कमांडरों जिन्होंने बहादुरी के साथ नक्सलियों को मार गिराया है, उनके साथ रात्रि भोज भी करेंगे।
गृहमंत्री शर्मा ने कहा, दूसरे दिन 16 दिसंबर को दो शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे। इसके अलावा राजधानी रायपुर में आयोजित एक बैठक में भी शामिल होंगे।
हिड़मा के इलाके से भी आगे जाएंगे शाह
हिड़मा के गांव से भी आगे सुरक्षाबलों ने कैंप स्थापित कर दिया है। बताया जाता है कि, पूरा इलाका नक्सली लीडर हिड़मा का ही गढ़ है। ऐसे में यदि
अमित शाह वहां जाते हैं, तो देश के पहले गृहमंत्री होंगे जो नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकाने माने जाने वाले इलाके में पहुंचेंगे। गृहमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों के सवाल पूछने पर कहा, उससे भी आगे जाएंगे।
असम उग्रवादी थे, उन्हें भी आमंत्रित
गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि नक्सली, उग्रवादी जो आम लोगों के साथ कायरना हरकत कर मौत के घाटा उतार रहे हैं वह गलत है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हमने असम जो उग्रवादी थे आज विधायक है उन्हें भी आमंत्रित किया है। इसके अलावा जो मुख्यधारा में शामिल होकर सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उन सबको आमंत्रित किया गया है।
तैयारियों की समीक्षा की
बस्तर ओलंपिक 2024 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को बस्तर पहुंचकर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर वनमंत्री केदार कश्यप और खेलमंत्री टंकराम वर्मा साथ थे। बस्तर जिला के कलेक्टोरेट प्रेरणा सभाकक्ष में उपमुख्यमंत्री ने तैयारियों का विस्तृत चर्चा कर आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।