रायपुर

महापौर पद के लिए दो की पार्टी में लाबिंग तेज, तीसरा निर्दलीयों की खरीद-फरोख्त में जुटा

नगर निगम रायपुर में महापौर प्रत्याशी तय करने के लिए नव निर्वाचित पार्षदों ने फिलहाल प्रदेश कांग्रेस के हाईकमान पर फैसला छोड़ दिया। सभी नवनिर्वाचित कांग्रेसी पार्षदों ने प्रस्ताव पारित कर शहर जिला अध्यक्ष को कहा कि महापौर प्रत्याशी के लिए पार्टी जिसे पर तय करेगी, वह सभी को मान्य है।

रायपुरDec 27, 2019 / 02:32 pm

Karunakant Chaubey

रायपुर. कांग्रेस में महापौर पद के दो दावेदारों ने पार्टी स्तर पर लाबिंग तेज कर दी है। वहीं कांग्रेस से तीसरा प्रबल दावेदार निर्दलीयों की खरीद-फरोख्त में जुट गया। इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों में महापौर पद के लिए नए दावेदारों के बीच जबर्दस्त लाबिंग शुरू हो गई है।

नगर निगम रायपुर में महापौर प्रत्याशी तय करने के लिए नव निर्वाचित पार्षदों ने फिलहाल प्रदेश कांग्रेस के हाईकमान पर फैसला छोड़ दिया। सभी नवनिर्वाचित कांग्रेसी पार्षदों ने प्रस्ताव पारित कर शहर जिला अध्यक्ष को कहा कि महापौर प्रत्याशी के लिए पार्टी जिसे पर तय करेगी, वह सभी को मान्य है।

गुरुवार को गांधी मैदान स्थित शहर जिला कांग्रेस भवन में नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक हुई, जिसमें उक्त फैसला लिया गया। बैठक में विधायक विकास उपाध्याय, प्रदेश कांगे्रस कमेटी के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे, सदस्य एजाज ढेबर, श्रीकुमार मेनन, अजीत कुकरेजा, नागभूषण राव, सतनाम पनाग, अमित दास, निशा देवांगन सहित पहली बार चुनकर आए सभी नए पार्षद मौजूद थे।

बैठक की शुरुआत एक-दूसरे के परिचय से हुआ। इसके बाद बैठक में उपस्थित सभी नव निर्वाचित पार्षदों से कहा कि कोई भी दूसरी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और संगठन के लोगों से संपर्क न करें। साथ ही निर्दलीय पार्षदों से भी किसी प्रकार की बात न करें। निर्दलीयों से सगंठन स्तर पर बातचीत की जाएगी।

मीडिया से बात करते हुए शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक मेल-मुलाकात के लिए बुलाई गई थी। साथ ही सभी ने एक मत होकर तय किया है कि महापौर प्रत्याशी का चयन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जो नाम तय करेंगे, वह सभी को मान्य होगा। इसके बाद पर्यवेक्षक के साथ और बैठक होगी।
बॉडी लैंग्वेज पर नजर

बैठक खत्म होने के बाद करीब आधे-पौन घंटे तक सभी एक-दूसरे से आपस में बात करते रहे। इस दौरान कुछ लोग खास तौर पर वहां मौजूद बड़े नेता महापौर के दावेदारों की बॉडी लैंग्वेज पर नजर गड़ाए थे। साथ ही एक-कोने में जाकर आपस में एक-दूसरे से पूछते नजर आए कि देखो किसका बॉडी लैंग्वेज बता रहा कि कौन महापौर बनने की दौड़ सबसे आगे हैं।
महापौर की रेस में ये हैं शामिल

– ज्ञानेश शर्मा, पूर्व एमआईसी सदस्य

– अजीत कुकरेजा, एमआईसी सदस्य
– प्रमोद दुबे, वर्तमान महापौर

– श्रीकुमार मेनन, एमआईसी सदस्य
– नागभूषण राव, एमआईसी सदस्य

– सतनाम पनाग, एमआईसी सदस्य

इधर, भाजपा में चार निर्दलीय आ सकते हैं वापस

नगर निगम रायुपर में भाजपा महापौर के चुनाव में अपना बहुमत साबित करने के लिए कांग्रेस से पांच सीटों से पीछे हैं। पार्टी स्तर पर मेयर चुनाव को लेकर कोई चर्चा भी नहीं हो रही है। लेकिन अंदर ही अंदर निर्दलीयों को साधने की रणनीति पर काम भी चल रहा है। जानकारी के अनुसार भाजपा के चार निर्दलीयों को शामिल करने कवायद शुरू कर दी गई है। इसके अलावा बाकी के तीन निर्दलीयों को भाजपा के साथ लाने के लिए वरिष्ठ नेता अपने स्तर पर काम कर रहे हैं। वहीं भाजपा मेयर और सभापति प्रत्याशी किसे खड़ा किया पर भी भाजपा के अंदर चर्चा होने गली है।

भाजपा में महापौर पद के दावेदार
– डॉ. प्रमोद साहू

– सूर्यकांत राठौर
– मृत्युजंय दुबे

– मीनल चौबे

Hindi News / Raipur / महापौर पद के लिए दो की पार्टी में लाबिंग तेज, तीसरा निर्दलीयों की खरीद-फरोख्त में जुटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.