रायपुर

कोरोना वायरस खौफ के बीच छत्तीसगढ़ में मिले Swine Flu के दो और नए मरीज

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के दो नए मरीज मिले हैं। इसे मिलाकर बीते 18 दिनों में रायपुर में चार मरीजों में स्वाइन फ्लू (H1N1 Swine Flu) के वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

रायपुरMar 18, 2020 / 08:18 pm

Ashish Gupta

फिलहाल नदारद है स्वाइन फ्लू का वायरस, फिर भी चिकित्सकों ने का सर्तक रहने की है जरूरत

रायपुर. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के दो नए मरीज मिले हैं। इसे मिलाकर बीते 18 दिनों में रायपुर में चार मरीजों में स्वाइन फ्लू के वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इसमें खमतराई निवासी 28 साल की महिला भी शामिल है, जिसकी मौत हो चुकी है। पिछले सात सालों में प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 137 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक स्वाइन फ्लू (H1N1 Swine Flu) से पीड़ित एक मरीज को डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे मरीज का पंडरी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित के घर कानपुर से दो मेहमान आए थे, वे स्वाइन फ्लू संक्रमित थे। उनसे ही यह व्यक्ति संक्रमित हुआ है।

ये हैं लक्षण
नाक का लगातार बहना, छींक आना, कफ, कोल्ड और लगातार खांसी, मांसपेशियों में दर्द या अकडऩ, सिर में ज्यादा दर्द, नींद न आना व ज्यादा थकान, दवा खाने पर भी बुखार का लगातार बढना, गले में खराश का लगातार बढ़ते जाना स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं।

ऐसे करें इस बीमारी से बचाव
खांसी, जुकाम, बुखार के रोगी से दूर रहें। आंख, नाक, मुंह को छूने के बाद किसी अन्य वस्तु को न छुएं व हाथों को साबुन व एंटीसेप्टिक द्रव से धोकर साफ करें। खांसते, छींकते समय मुंह व नाक पर कपड़ा रखें। स्टार्च (आलू, चावल आदि) तथा शर्करायुक्त पदार्थों का सेवन कम करना। उबला पानी पीएं व पोषक भोजन व फलों का उपयोग करें। सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर भीड़भाड़ से बचें एवं घर पर ही रहकर आराम करते हुए नींद लें।

Hindi News / Raipur / कोरोना वायरस खौफ के बीच छत्तीसगढ़ में मिले Swine Flu के दो और नए मरीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.