scriptराजभवन और सरकार के बीच टकराव टालने अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे दो मंत्री | Two ministers to meet CG Governor amid Confrontation between CG Govt | Patrika News
रायपुर

राजभवन और सरकार के बीच टकराव टालने अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे दो मंत्री

– बात नहीं बनी: दूसरे दिन भी पदभार ग्रहण नहीं कर सके खलखो- बाहर आकर चौबे ने कहा-शासन और राजभवन के बीच संवाद प्रक्रिया चलती रहती है

रायपुरOct 17, 2020 / 03:11 pm

Ashish Gupta

cg_rajbhavan.jpg
रायपुर. राजभवन और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच असहज होते रिश्तों के बीच सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर अचानक राज्यपाल अनुसुईया उइके से मिलने पहुंच गए। उनके साथ राज्यपाल के सचिव बनाए गए आईएएस अमृत कुमार खलखो भी थे।
बताया जा रहा है, दोनों मंत्रियों ने राज्यपाल की नाराजगी को दूर करने की कोशिश की। उन्होंने अमृत कुमार खलखो को पदभार देने के लिए भी राज्यपाल को तैयार करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। खलखो शुक्रवार को भी राज्यपाल के सचिव की जिम्मेदारी नहीं संभाल पाए।
मरवाही उपचुनाव: नामांकन के दौरान आमने-सामने आया मुख्यमंत्री और जोगी परिवार

राजभवन अथवा सरकार की ओर से बातचीत का अधिकृत ब्यौरा नहीं दिया गया। राजभवन से बाहर आकर संसदीय कार्य और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने संवाददाताओं से कहा, राज्यपाल से टकराव या तल्खी जैसी कोई बात नहीं है। राज्यपाल हमारी संविधानिक प्रमुख हैं, शासन और राजभवन के बीच संवाद की प्रक्रिया चलती रहती है। उनकी ओर से जो जानकारियां मांगी जाती हैं, उन्हें सरकार उपलब्ध कराती है। बताया जा रहा है, दोनों मंत्रियों से मुलाकात के बाद भी राजभवन और सरकार के बीच टकराव टला नहीं है।

कौन सीमा से बाहर गया यह प्रबुद्घ जनता तय करेगी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, विवाद या टकराव जैसी कोई बात नहीं है। संविधान में सबके अपने दायित्व, कर्तव्य और अधिकार सुनिश्चित हैं। सरकार उसी दायरे में रहकर काम कर रही है। कहां, कौन सीमा के बाहर जा रहा है, कहां नहीं जा रहा है, इसकी विवेचना मीडिया और प्रबुद्घ जनता करेगी।

मरवाही उपचुनाव: 19 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, स्क्रूटनी आज

इस वजह से खड़ा हुआ ताजा विवाद
राज्य सरकार ने बुधवार को राज्यपाल के सचिव पद से आईएएस सोनमणि बोरा को हटाकर बस्तर संभाग आयुक्त रहे अमृत कुमार खलखो को जिम्मेदारी दी थी। बाद में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आपत्ति जताई। उन्होंने राजभवन के लिए उनकी सहमति से पूर्णकालिक सचिव की नियुक्ति करने को कहा। राज्यपाल ने बुधवार को गृह विभाग की समीक्षा के लिए मंत्री ताम्रध्वज साहू और अफसरों को भी राजभवन बुलाया था। क्वारंटाइन होने के कारण गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने असमर्थता जता दी और बैठक स्थगित कर दी गई।

पहले भी होते रहे हैं विवाद
– पिछले साल गरियाबंद के किडनी रोग से प्रभावित गांव सुपेबेड़ा जाने के लिए राज्यपाल ने हेलीकॉप्टर मांगा था। बाद में उन्होंने कहा, सरकार ने उन्हें हेलीकॉप्टर देने से मना कर दिया है, नहीं मिला तो भी जाऊंगी।
– कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर भी विवाद हुआ। सरकार की इच्छा के विपरीत राज्यपाल ने आरएसएस पृष्ठभूमि के बलदेवराज शर्मा को कुलपति नियुक्त किया।
– सरकार ने विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन कर राज्यपाल से कुलपति नियुक्ति का अनंतिम अधिकार लेने की कोशिश की। वहीं कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नाम बदलने का प्रस्ताव था। राज्यपाल ने दोनों विधेयकों को वीटो कर दिया।

Hindi News / Raipur / राजभवन और सरकार के बीच टकराव टालने अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे दो मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो