स्टॉपर लगाकर निकाले जा रहे वाहन रिंग रोड नंबर-1 सरोना तरफ से भिलाई-दुर्ग जाने वाले ट्रकों को अभी ब्रिज की सर्विस रोड से और कार, टाटा-एस, माजदा जैसे वाहनों का काफिला फ्लाईओवर से दौड़ने लगा है। (cg news in hindi) इसके लिए अभी एक लेन चालू की गई। भिलाई-दुर्ग तरफ से आने वाले ऐसे छोटे वाहनों के सरोना रिंग रोड में निकलने के लिए स्टॉपर लगा दिए हैं।
यह भी पढ़ें
बाइक वाले हो जाए सावधान, जरा सी लापरवाही में चोरी हो सकती है बाइक, एक महीने में दर्ज हुए इतने केस
एम्स तरफ से सरोना रिंग रोड में जाने वालों के लिए चौक में अलग लेन स्टॉपर से तय कर दी गई। इसलिए बीच चौक में पहले जैसा ट्रैफिक का दबाव कम हुआ है। नेशनल हाइवे के इंजीनियर और ट्रैफिक पुलिस टाटीबंध चौक और ब्रिज के ऊपर स्टॉपर लगाने में जुटी रही। (raipur news) क्योंकि अभी फ्लाईओवर पर डामरीकरण का काम अधूरा है। ब्रिज सेंटर प्वाइंट से भिलाई साइड अभी डिवाइर का भी निर्माण बाकी है। यह भी पढ़ें
डूब रहे पोते को बचाने दादा ने कुएं में लगाई छलांग, दोनों की डूबकर हुई मौत
अब केवल दो तरफ की आवाजाही बंद अब भिलाई की ओर से आने वाले वाहनों के लिए अब केवल दो तरफ ब्रिज से रायपुर एम्स और भनपुरी रोड तरफ उतरने पर रोक है। (raipur news in hindi) मौके पर मौजूद ठेकेदार के इंजीनियरों ने बताया कि भिलाई तरफ ब्रिज के एप्रोच रोड की रिटेनिंग वॉल और बीच में डिवाइडर का काम बचा हुआ है। यह भी पढ़ें
मामूली विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, पुलिस को करता रहा गुमराह, ऐसे हुआ खुलासा
चौक में जाम लगने के कारण अस्थायी रूप से हल्के वाहनों को ओवरब्रिज से गुजरने की अनुमति दी गई है। ज्यादा ट्रैफिक के समय सुबह-शाम कार-बाइक को जाने दिया जा रहा है। एक साइड, जिसमें डामरीकरण हुआ है, उसी में वाहन चल रहे हैं। -विशाल कुजुर, टीआई, ट्रैफिक थाना, टाटीबंध