यह भी पढ़ें
Sukma News: नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर जवान घायल
मिली जानकारी के अनुसार आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द निवासी लता यादव को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार की दोपहर 12:30 बजे परिवार के लोगों ने 108 में सूचना दी। ईएमटी मलेश्वरी पटेल और पायलट ढलेश्वर साहू महिला के घर पर पहुंचे। महिला को एंबुलेंस से हाॅस्पिटल के लिए जा रहे थे। उसी दौरान पचपेड़ी नाका के पास लता यादव की प्रसव पीड़ा काफी बढ़ गई। इस दौरान बच्चे का सिर भी बाहर आने लगा था। पायलट ढलेश्वर ने गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा किया। ईएमटी ने सुरक्षित कराया प्रसव ईएमटी मलेश्वरी ने सूझबूझ से ईआरसीपी के माध्यम से डाक्टर से संपर्क किया। डाॅक्टर की सलाह के अनुसार प्रसव परिजनों की सहमति से शुरू की। कुछ ही पलों में लता ने दो शिशुओं को जन्म दिया। बच्चों की किलकारी गूंजते ही परिजनों ने भी राहत ली।