यह भी पढ़ें : पितृमोक्ष अमावस्या पर श्रद्धापूवर्क विदा हुए पितर देव गायत्री परिजनों ने किया सामूहिक श्राद्ध-तर्पण राजधानी से लगे सेजबहार और दतरेंगा गांव के बीच जमीन माफिया लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन की टीमें अवैध प्लाॅटिंग रोकने लिए शहर के आउटर वाले हिस्सों में नहीं निकल रही हैं। न ही कलेक्टर के खसरा ब्लॉक के फरमान का ही पालन हो रहा है। जिला प्रशासन की टीमें जिसमें तहसीलदार, आरआई और पटवारी शामिल है। उन्हें शिकायतें मिलने के बाद भी तब तक ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, जब तक कि अवैध प्लाॅटिंग में अधिकांश लोग फंस नहीं जाते हैं।
यह भी पढ़ें : महाराजा अग्रसेन जयंती : आज सिंहासन पर निकलेंगे महाराजा अग्रसेन, बाइक-कार रैली से दिया जयंती का संदेश बिना लेआउट कागज पर प्लाॅट की साइज तैयार शहर के कांदूल रोड, भाठागांव से आगे दतरेंगा में श्रीराम मंदिर से लगे हुए इलाके में कई एकड़ में अवैध प्लाॅटिंग का पूरी तरह से प्लेटफार्म तैयार कर लिया गया है। दतरेंगा में एक निजी बिल्डर की स्वीकृत कॉलोनी को दिखाकर जमीन माफिया के एजेंट लोगों को झांसा देकर अवैध प्लॉट बेचने का सौदा कर रहे हैं। एजेंट उद्धव सिन्हा ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से कोई लेआउट स्वीकृत नहीं कराया गया है। 650 रुपए वर्ग फीट के हिसाब से प्लाॅट बेचना शुरू किए हैं। जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र में किसी का खसरा ब्लाॅक नहीं किया है। प्लाॅटिंग अवैध है, इसलिए सस्ता बेचने के लिए सोशल मीडिया पर एजेंटों के मोबाइल नंबर जारी करके ज्यादा से ज्यादा लोगों से सौदा करना है।
यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : हर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गिफ्ट की निगरानी करने तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वाड
अवैध प्लाॅटिंग रोकने के लिए कलेक्टर के सख्त निर्देश हैं। शिकायतें मिलने पर खसरा ब्लाॅक की कार्रवाई की जाती है। आचार संहिता के कारण यह कार्रवाई बंद नहीं हुई है। दतरेंगा में चल रही अवैध प्लाॅटिंग के मामले में खसरा ब्लॉक करने की कार्रवाई की जाएगी।
अवैध प्लाॅटिंग रोकने के लिए कलेक्टर के सख्त निर्देश हैं। शिकायतें मिलने पर खसरा ब्लाॅक की कार्रवाई की जाती है। आचार संहिता के कारण यह कार्रवाई बंद नहीं हुई है। दतरेंगा में चल रही अवैध प्लाॅटिंग के मामले में खसरा ब्लॉक करने की कार्रवाई की जाएगी।
– देवेंद्र कुमार वर्मा, एसडीएम, रायपुर