रायपुर

परिवहन विभाग की बड़ी सुविधा: अब नया डीएल विदेशों में भी होगा मान्य, लाइसेंस बनवाने के लिए ऐसे करें आवेदन

Raipur News: परिवहन विभाग के नए ड्राइविंग लाइसेंस से देशभर के साथ ही विदेशों में भी वाहन चला सकते हैं। इसे बनवाने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से घर बैठे नए फार्मेंट में डीएल बनवाया जा सकता है।

रायपुरAug 26, 2023 / 11:41 am

Khyati Parihar

परिवहन विभाग की बड़ी सुविधा

Chhattisgarh News: रायपुर। परिवहन विभाग के नए ड्राइविंग लाइसेंस से देशभर के साथ ही विदेशों में भी वाहन चला सकते हैं। इसे बनवाने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से घर बैठे नए फार्मेंट में डीएल बनवाया जा सकता है। इसके लिए परिवहन विभाग के (Raipur News) सारथी डॉट परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन/सारथीसर्विस/ स्टेट सेलेक्शन डॉट डू पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा।
साथ ही अपने पुराने फार्मेंट के ड्राइविंग लाइसेंस रिप्लेसमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 10 दिन के भीतर नए फार्मेंट का क्यूआर कोड आधारित स्मार्ट डीएल की होम डिलीवरी की जाएगी। साथ ही एसएमएस और वाट्सऐप पर संदेश भेजा जाएगा। बता दें कि पुराने (Raipur News) फार्मेंट का ड्राइविंग लाइसेंस अन्य प्रदेशों और विदेश में मान्य नहीं किया जाता। इसे देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय एक देश एक कार्ड योजना के तहत इसे शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: मौसम हुआ सुहाना ! छत्तीसगढ़ के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा….IMD ने दी चेतावनी

ऐसे बनवाएं लाइसेंस

सारथी डॉट परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन/ सारथीसर्विस/ स्टेटसेलेक्शन डॉट डू वेबसाइट पर जाकर छत्तीसगढ़ राज्य सलेक्ट करना पड़ेगा। इसके बाद विंडो ओपन होने के बाद दाहिनी ओर मेन्यू बार में एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद ऑन ड्राइविंग लाइसेंस रिनीवल/ डुप्लीकेट/ एडील/अदर्श दिखाई देगा।
इसमें रिप्लेसमेंट ऑफ लाइसेंस पर क्लिक करना पड़ेगा। यहां एक नई विंडो ओपन होने पर फिर से राज्य की डिटेल के बारे में पूछा जाएगा। अब अपने लाइसेंस वाले राज्य को सलेक्ट करें। इसके बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर अपने अपने आधार कार्ड से संबंधित (CG Hindi News) जानकारी देने के बाद प्रोसिड पर क्लिक करना होगा।
यह भी पढ़ें

रेलवे का कहर जारी! छत्तीसगढ़ में आज से लेकर अगले कुछ दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, फटाफट देखें सूची…

Hindi News / Raipur / परिवहन विभाग की बड़ी सुविधा: अब नया डीएल विदेशों में भी होगा मान्य, लाइसेंस बनवाने के लिए ऐसे करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.