script22 जनवरी तक हावड़ा-पुणे रूट की कई ट्रेनें प्रभावित, रेलवे ने जारी किया लिस्ट, यहां देखें ट्रेन नंबर | trains affected till January 22 on Howrah-Pune rail line, train Alert | Patrika News
रायपुर

22 जनवरी तक हावड़ा-पुणे रूट की कई ट्रेनें प्रभावित, रेलवे ने जारी किया लिस्ट, यहां देखें ट्रेन नंबर

Train Alert: इसलिए हावड़ा और मुंबई लाइन की ट्रेनों की आवाजाही घंटों देरी से हो रही है। ऐसी स्थिति 22 जनवरी तक रहेगी। इसलिए रेलवे हावड़ा-पुणे के बीच चलने वाली ट्रेनों को देरी से चला रहा है। (Howrah-Pune rail line )

रायपुरJan 15, 2024 / 12:58 pm

चंदू निर्मलकर

indian_railway_news_.jpg
Mumbai Rute Train Alert: मध्य रेलवे के सोलापुर रेल डिवीजन के निंबलक-विलद के बीच दोहरी रेल लाइन से कनेक्टिविटी एवं विद्युतीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। (Raipur railway station) इसलिए हावड़ा और मुंबई लाइन की ट्रेनों की आवाजाही घंटों देरी से हो रही है। ऐसी स्थिति 22 जनवरी तक रहेगी। इसलिए रेलवे हावड़ा-पुणे के बीच चलने वाली ट्रेनों को देरी से चला रहा है।
यह भी पढ़ें

Hit and Run Case Raipur: टाटीबंध ओवरब्रिज पर हुआ दर्दनाक हादसा, ईवी बाइक चालक की मौत



14 जनवरी को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना की गई, जिसका प्रभाव रायपुर समेत कई स्टेशनों के यात्रियों पर पड़ा। इस ट्रेन का इंतजार करते हुए यात्री परेशान हुए। इसी तरह 15 जनवरी को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी, 20 जनवरी को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01.30 घंटा देरी से रवाना होगी और 21 जनवरी को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
यह भी पढ़ें

धमतरी के दुबराज चावल को मिला GI टैग, भगवान राम के जन्म से है अनोखा संबंध, जानिए पूरी काहानी…



अभी परिवर्तित मार्गसे चलेगी नौतनवा

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या धाम जंक्शन-अयोध्या केंट व सलारपुर स्टेशनों के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित कार्य किया जा रहा है। इस वजह से 18 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी-वाराणसी सिटी मार्ग होकर नौतनवा पहुंचेगी और 20 जनवरी को नौतनवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी सिटी-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज होकर दुर्ग आएगी।
दिल्ली की ट्रेनें कोहरे में फंसी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनें कोहरे के कारण 4 से 5 घंटे देरी से चल रही हैं। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गोंडवाना, भगत की कोठी, समता एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के यात्रियों के साथ ही स्टेशनों में उनके परिजनों को भी परेशान होना पड़ रहा है। बिलासपुर, रायपुर तरफ से तो ये सभी ट्रेनें समय पर रवाना होती हैं, लेकिन आगे चलकर घने कोहरे को पार कर निकल रही हैं। इस वजह से आवाजाही का शेड्यूल पिछले एक सप्ताह से बिगड़ा हुआ है। हर दिन ट्रेन परिचालन रजिस्टर में ट्रेन के लेट का समय दर्ज हो रहा है।

Hindi News/ Raipur / 22 जनवरी तक हावड़ा-पुणे रूट की कई ट्रेनें प्रभावित, रेलवे ने जारी किया लिस्ट, यहां देखें ट्रेन नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो