bell-icon-header
रायपुर

यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे का ऑफ सीजन खत्म, रायपुर-सिकंदराबाद डोंगरगढ़ में रुकेगी, लेकिन गेवरारोड ट्रेन का नहीं किया विस्तार

Train Update : रेलवे का ऑफ सीजन अब खत्म हो गया, लेकिन ट्रेनों के कैंसिलेशन का दौर अभी रुका नहीं है।

रायपुरOct 17, 2023 / 11:18 am

Kanakdurga jha

यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे का ऑफ सीजन खत्म, रायपुर-सिकंदराबाद डोंगरगढ़ में रुकेगी, लेकिन गेवरारोड ट्रेन का नहीं किया विस्तार

रायपुर। Train Update : रेलवे का ऑफ सीजन अब खत्म हो गया, लेकिन ट्रेनों के कैंसिलेशन का दौर अभी रुका नहीं है। ऐसे में नवरात्रि पर्व से लेकर दशहरा-दिवाली तक यात्रियों को सफर के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी। क्योंकि रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही बढ़ रही है। खासतौर पर डोंगरगढ़ और बिलासपुर में रतनपुर माता का दर्शन करने के लिए लोग ग्रुपों में निकलते हैं। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन गेवरारोड से रायपुर के बीच चलने वाली ट्रेन का विस्तार डोंगरगढ़ स्टेशन तक नहीं किया।
यह भी पढ़ें : 45 डेसीबल से अधिक आवाज में बज रहा गाना तो इसे नापने के बाद कर सकते है शिकायत

कैंसिलेशन के दौर में जितनी ट्रेनें चल रही हैं, उनमें भी सफर करना आसान नहीं हैं। क्योंकि स्लीपर कोच से लेकर जनरल कोचों में खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती है। राहत की बात ये है कि राउरकेला ब्लॉक की वजह से जिन 5 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया था, वे ट्रेनें पटरी पर लौट रही हैं।
जैसे पटना-सिकंदराबाद, हैदराबाद-पटना, सिकंदराबाद-पटना, हैदराबाद-दरभंगा जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियाें का रिजर्वेशन टिकट कैंसिल हुआ है। उन्हें अब इन्हीं ट्रेनों में दोबारा रिजर्वेशन कराना पड़ रही है, क्योंकि इन ट्रेनों की कैंसिलेशन की तारीखें खत्म हो गई हैं। रायपुर, बिलासपुर होकर चलने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा यात्रियों का दबाव होता है। यही वजह है कि सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस में दो महीने पहले का रिजर्वेशन में भी वेटिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें : CG Weather Update : सामान्य हुआ दिन का पारा, रात का तापमान भी गिरा भिलाई

शाम की लोकल ठसाठस

डोंगरगढ़-दुर्ग मेमू ट्रेन का विस्तार रायपुर स्टेशन तक किया गया है। नवरात्रि के शुरुआत से ही आसपास के क्षेत्रों से सुबह और शाम वाली लोकल ट्रेनों में देवी दर्शन करने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। तृतीया और पंचमी के लिए किसी ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। स्टेशन में यह तस्वीर साफतौर पर दिखने लगी है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को दोनों तरफ से डोंगरगढ़ स्टेशन में स्टॉपेज घोषित किया है। इसी तरह दुर्ग से चलने वाली नौतनवा एक्सप्रेस आते-जाते मैहर स्टेशन में रुकते ही चलेगी। क्योंकि शारदा माता मंदिर में आस्था का मेला भरता है।
यह भी पढ़ें : CG Politics : डॉ. रमन के 15 साल के राज में राजनांदगांव में कोई उद्योग नहीं लगा.. कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने प्रेसवार्ता में साधा निशाना

पुरी-सूरत एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी इकोनॉमी कोच
त्योहारी सीजन में रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ की सुविधा देने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 22827/22828 पुरी-सूरत-पुरी एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी इकोनॉमी कोच अस्थायी रूप से लगाया है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर को मिली। सूरत तरफ से 17 अक्टूबर को अतिरिक्त कोच की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

Hindi News / Raipur / यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे का ऑफ सीजन खत्म, रायपुर-सिकंदराबाद डोंगरगढ़ में रुकेगी, लेकिन गेवरारोड ट्रेन का नहीं किया विस्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.