bell-icon-header
रायपुर

Train Alert: नवरात्र और ईद में सफर करने वालें यात्रियों को बड़ा झटका, एक साथ कई ट्रेनें हुई रद्द…फटाफट देखिए List

Train Alert: रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-मांढर रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर डी लॉन्चिंग और तीसरी लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य समेत कई कार्य किए जाने हैं। यह कार्य 12 अप्रैल को रात 12 बजे से सुबह 3.25 बजे तक ब्लॉक लेकर किया जाएगा।

रायपुरApr 11, 2024 / 04:08 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh Train Update: रायपुर रेल मंडल के सिलयारी-मांढर रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर डी लॉन्चिंग और तीसरी लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य समेत कई कार्य किए जाने हैं। यह कार्य 12 अप्रैल को रात 12 बजे से सुबह 3.25 बजे तक ब्लॉक लेकर किया जाएगा। लेवल क्रॅसिंग पर गर्डर डी लॉचिंग से आने वाले दिनों मे सड़क मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दौरान लेवल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी। इस कार्य के लिए कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसमें रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी शामिल है।
यह भी पढ़ें

चुनाव से पहले ACB, EOW की बड़ी कार्रवाई, शराब और कोयला कारोबारियों के कई ठिकानों पर मारा छापा, एक बिहार से गिरफ्तार

ये ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त

12 अप्रैल: झारसुगुड़ा व गोंदिया से चलने वाली 08862, 08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया, झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर व गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

आज
– बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
कल

– रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर
– बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर
– गेवरा रोड से चलने वाली 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैंसेजर स्पेशल
– बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
यह भी पढ़ें

Weather Update: आंधी, बारिश और तूफान के संकेत, प्रदेश में नया सिस्टम हुआ एक्टिव…Alert जारी

Hindi News / Raipur / Train Alert: नवरात्र और ईद में सफर करने वालें यात्रियों को बड़ा झटका, एक साथ कई ट्रेनें हुई रद्द…फटाफट देखिए List

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.