तीसरी लाइन तैयार करने के लिए रेलवे अब दोनों तरफ की मेन लाइनों में ब्लॉक लेना का निर्णय लिया है। ऐसे में रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ से आने-जाने वाली ट्रेनें 10 से 11 दिनों तक 26 फरवरी की बीच कैंसिलेशन में फंस रही हैं। क्योंकि इस दौरान लोकल समेत 37 ट्रेनें रद्द होने की सूची में हैं। गोंदिया से बरौनी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का रायपुर स्टेशन से होकर आना-जाना बंद रहेगी। क्योंकि इस ट्रेन को रेलवे बालाघाट, जबलपुर के रास्ते चलाना तय किया गया है। ऐसे में इस ट्रेन के यात्रियों को या तो गोंदिया जाकर ट्रेन पकड़ा पड़ेगा या फिर अपना टिकट कैंसिल कराना पड़ेगा और गोंदिया स्टेशन में उतरकर किसी दूसरी ट्रेनों से रायपुर तरफ सफर करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें
ठगी कॉल सेंटर का बड़ा खुलासा, साउथ कोरिया में रायपुर के कारोबारी से 16 लाख की ठगी, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा
रीवा-बिलासपुर ट्रेन के यात्रियों के टिकट कैंसिल दो दिन बाद रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस लगातार कैंसिल होने जा रही है। इस ट्रेन के लिए दुर्ग, भिलाई, रायपुर तरफ के लोग बिलासपुर जाते हैं। परंतु कटनी लाइन में ब्लॉक की वजह से यह ट्रेन दोनों तरफ से रद्द होने की वजह से कई दिनों तक इस ट्रेन के यात्री परेशान होंगे। उन्हें रिफंड लेने के रेलवे काउंटरों पर लाइनें लगानी पड़ेगी। ई-टिकट वाले यात्रियों के टिकट का पैसा खुद-ब-खुद उनके एकाउंट में रिफंड होगा। ऐसी ही िस्थति का सामना रायपुर से लखनऊ गरीब रथ और दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के यात्रियों को करना पड़ेगा। ये दोनों ट्रेनें दो-दो दिन दोनों तरफ से कैंसिल हो रही हैं। दूसरा ब्लॉक मार्च के पहले सप्ताह में Train Alert: नागपुर लाइन पर गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन के लिए दूसरा ब्लॉक 6 एवं 7 मार्च को साढ़े तीन घंटे के लिए लगेगा। लेकिन, इस दौरान रायपुर से गोंदिया तक के लोकल ट्रेनों के कैंसिल होने से परेशानी होगी। क्योंकि एक्सप्रेस ट्रेनों में जगह नहीं मिलती। परंतु इन दोनों तीसरी लाइन का काम पूरा होने पर सहूलियत काफी होगी। इसके लिए अभी काफी इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि चौथी लाइन बिलासपुर झारसुगुड़ा की अभी अधूरी है।