रायपुर-लखोली सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग
रायपुर रेल मंडल में रायपुर-लखोली के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 15 से 20 दिसंबर तक चलेगा। इसलिए ट्रेन नंबर 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर इस दौरान महासमुंद में समाप्त होगी। यह गाड़ी महासमुंद एवं रायपुर के मध्य रद्द रहेगी और महासमुंद से ही विशाखापट्टनम के लिए चलेगी। यह भी पढ़ें
बड़ी राहत! अब इस दिन से चलेगी दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, महाकुंभ के लिए 3 स्पेशल ट्रेन की सुविधा
इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल, कई ट्रेनें घंटों देरी से चलेंगी
17 दिसंबर को इतवारी एवं टाटानगर से ट्रेन नंबर 18110/18109 एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि 16 दिसंबर को पुणे से ट्रेन नंबर 20821 पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी। 16 दिसंबर को हुजूर साहेब नांदेड से ट्रेन नंबर 12767 हुजूर साहेब नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। 16 दिसंबर को पुणे से ट्रेन नंबर 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
17 दिसंबर को हावड़ा से ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे देरी से रवाना होगी।