scriptTrain Cancelled: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! दुर्ग-रायपुर-विशाखापट्टनम ट्रेनें एक सप्ताह तक रहेंगी रद्द, सफर से पहले देखें List | Train Cancelled: Durg-Raipur-Visakhapatnam trains will remain cancelled for one week | Patrika News
रायपुर

Train Cancelled: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! दुर्ग-रायपुर-विशाखापट्टनम ट्रेनें एक सप्ताह तक रहेंगी रद्द, सफर से पहले देखें List

Train Cancelled: रेल अफसरों के अनुसार, रेल विकास का काम कई सेक्शनों पर चल रहा है। इससे दुर्ग और रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन एक सप्ताह तक कैंसिल रहेगी।

रायपुरDec 11, 2024 / 08:47 am

Laxmi Vishwakarma

Train Cancelled
Train Cancelled: रेलवे में अभी ट्रेन कैंसिलेशन का ही दौर चल रहा है। जब तक तीसरी और चौथी रेलवे लाइन का काम चलेगा, ऐसी ही​ स्थिति का सामना रेलयात्रियों को करना पड़ेगा। नए साल जनवरी के पहले सप्ताह में संबलपुर रेलवे मंडल में तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने कारण ब्लॉक लगेगा। इससे दुर्ग और रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन एक सप्ताह तक कैंसिल रहेगी।

Train Cancelled: रेलवे विकास के कार्य में आई तेजी

रेल अफसरों के अनुसार, रेल विकास का काम कई सेक्शनों पर चल रहा है। बिलासपुर-कटनी, बिलासपुर-झारसुगुड़ा लाइन के साथ ही वाल्टेयर रेलवे लाइन पर रेलवे विकास के कार्य में तेजी आई है। संबलपुर मंडल में दोईकलु मुनीगुडा बिसमकटक स्टेशनों पर तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराना है।
यह भी पढ़ें

CG Train Alert: रेल यात्रियों को बड़ी राहत… ब्लॉक हटतेे ही पटरी पर लौटी 17 कैंसिल ट्रेनें, देखें नाम

इन रूटों की ट्रेने रहेगी रद्द

Train Cancelled: इसलिए 3 से 9 जनवरी तक इस रूट की दुर्ग-शाखापट्टनम एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेगी। (Chhattisgarh News) ट्रेन नंबर 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर 2 से 8 जनवरी तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18529 दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 3 से 8 जनवरी तक दोनों तरफ से रद्द रहेगी।

इससे जुड़ी और भी खबरें

महाकुंभ मेले के लिए CG से प्रयागराज तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

 उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में जनवरी से महाकुंभ मेला प्रारंभ हो रहा हैं। इस मेले में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

76 दिनों के लिए सारनाथ एक्सप्रेस रद्द, बिलासपुर में विरोध शुरू… सामने आई ये बड़ी वजह

Bilaspur Train News: छत्तीसगढ़ से यूपी को जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को 76 दिनों के लिए कैंसिल करने के रेल प्रशासन के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Raipur / Train Cancelled: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! दुर्ग-रायपुर-विशाखापट्टनम ट्रेनें एक सप्ताह तक रहेंगी रद्द, सफर से पहले देखें List

ट्रेंडिंग वीडियो