NEET Exam 2024 : ऑनलाइन फॉर्म के लिए 9 मार्च अंतिम दिन, भूलकर भी ना करें ये गलती… कोई चूक पड़ेगा भारी
Railway Railway Update : 24 और 25 फरवरी को तथा 6 एवं 7 मार्च को साढ़े तीन घंटे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। जिन ट्रेनों को शनिवार को रद्द किया गया था, वही ट्रेनें अब 6 मार्च को कैंसिल रहेंगी। 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर, (raipur railway update) 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर, 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर, गाड़ी संख्या 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर, (railway alert) 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंज, 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर, 08713 गोंदिया-गोंदिया-इतवारी मेमू, 08716 इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर, 12856 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, (railway alert) 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस, 5 मार्च को 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, 7 मार्च 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, 7 मार्च को 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
Breaking : आबकारी गड़बड़ी में 13 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई, रिटायर्ड IAS टुटेजा और अनवर ढेबर के ठिकानों पर पहुंची टीम
मार्ग परिवर्तित गाडियां Railway Railway Update : 6 मार्च को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।