चक्रधरपुर रेलवे में 11 और 12 जून को ब्लॉक होने के साथ ही टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस दोनों तरफ से कैंसिल है। वहीं आधा दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनें 4 घंटे से लेकर 8 घंटे तक देरी से चलाई गई। वहीं कटनी रेल लाइन पर 12 से 20 जून तक ब्लॉक रहेगा। ऐसे में हजारों यात्रियों का सफर प्रभावित होगा।
बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआई व एनआई कार्य कराने के लिए रेलवे ने ब्लॉक (Train Cancelled) लिया है। इससे जहां कई ट्रेनें लगातार रद्द कर दी गई हैं। वहीं कई ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में कैंसिल करने की सूचना रेलवे ने जारी की है। मंगलवार को चार एक्सप्रेस ट्रेनों के कैंसिलेशन की तारीख में बदलाव किया गया है।
Train Cancelled: इन ट्रेनों के कैंसिलेशन की तारीख बदली
- अब 13 जून से 20 जून तक रीवा स्टेशन से 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पहले इस ट्रेन को 12 से 19 जून तक रद्द किया गया था।
- बिलासपुर से रवाना होने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस अब 12 से 19 जून तक रद्द रहेगी। पहले इसे 13 से 20 जून तक रद्द किया था।
- 13 जून से 20 जून तक ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पहले इसे 12 से 19 जून तक रद्द किया गया था।
- अब 14 से 21 जून तक भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । पहले इसे 13 से 20 जून तक रद्द किया गया था।
नागपुर रेलवे में 19 जून को 14 घंटे का ब्लॉक
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-हिरड़ामाली एवं गोंदिया-बल्हारशाह रेल खंड के बीच 19 जून को 14 घंटे का मेगा ब्लॉक सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। रेल अफसरों (Train Cancelled) के अनुसार रेल विकास के लिए रेलवे सेक्शनों में ब्लॉक लिया जा रहा है।
ये ट्रेनें 19 व 20 जून को कैंसिल
- 20 जून को जबलपुर और चांदाफोर्ट से चलने वाली ट्रेन नंबर 22174 एवं 22173 जबलपुर-चान्दा फोर्ट एक्सप्रेस दोनों तरफ से रद्द रहेगी।
- 19 एवं 20 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08802 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू एवं ट्रेन नंबर 08801 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
- 19 एवं 20 जून को गोंदिया से 07820 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू और ट्रेन नंबर 07819 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
- 18 एवं 19 जून को गोंदिया से 08804 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर और बल्हारशाह से ट्रेन नंबर 08803 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
Train Cancelled: परिवर्तित मार्ग चलने वाली गाडियां
- 19 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया होकर चलेगी।
- 19 जून को दरभंगा से छूटने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-नागपुर-बल्हारशाह होकर चलेगी।
- 19 जून को यशवंतपुर से छूटने वाली 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया होकर चलेगी।