यह भी पढ़ें
GST चोरी में बड़ा खुलासा, तीन में 6.75 करोड़ की चोरी… लगा लाखों का जुर्माना
रद्द होने वाली गाडियां:-
– 29 फरवरी से 05 मार्च तक रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल रद्द।
– 29 फरवरी से 05 मार्च तक विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द।
विलंब से रवाना होने वाली गाडियां :-
03 मार्च को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 5:30 घंटे देर से रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने गाडियां :-
– 29 फरवरी, 02, 03 एवं 05 मार्च को विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दुव्वाडा-विजवाड़ा-बल्हारशाह के रास्ते से रवाना होगी।
– 29 फरवरी, 01, 02 एवं 04 मार्च को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस बल्हारशाह- विजवाड़ा- दुव्वाडा- रोड़ (railway update) के रास्ते से रवाना होगी।
यह भी पढ़ें
ऐशों-आराम के साथ जेल में रह रहे कैदी, सिपाहियों से मंगवा रहे दारु की बोतलें… Viral हुआ ये Video
– 29 फरवरी, 01, 02 एवं 05 मार्च को पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस खुर्दा रोड-करेजंगा-टिटलागढ़ (raipur railway) के रास्ते से रवाना होगी।
– 29 फरवरी, 02, 03 एवं 04 मार्च को (train canclled) अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड के रास्ते चलेगी।
– 28 फरवरी को गांधीधाम से रवाना होने वाली (raipur railway) गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस खुर्दा रोड-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते रवाना होगी।
– 03 मार्च को पुरी से रवाना होने वाली पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड के रास्ते चलेगी।