bell-icon-header
रायपुर

Train Cancelled : रायपुर में हुआ मेगा ब्लॉक, हावड़ा रूट की 19 एक्सप्रेस ट्रेनें इतने दिनों के लिए हुई रद्द, देखें लिस्ट

Train Update : हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर बिलासपुर-चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है।

रायपुरAug 09, 2023 / 10:56 am

Kanakdurga jha

Train Cancelled : रायपुर में हुआ मेगा ब्लॉक, हावड़ा रूट की 19 एक्सप्रेस ट्रेनें इतने दिनों के लिए हुई रद्द, देखें लिस्ट

Train Update : हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर बिलासपुर-चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सक्ती स्टेशन के रिमोडलिंग एवं सक्ती स्टेशन को नई चौथी लाइन से जोड़ने के लिए 10 अगस्त से 22 अगस्त तक काम चलेगा। (train alert) इस कारण 19 ट्रेनें रद्द की जा रही हैं, जिसमें टाटानगर-इतवारी, झारसुगुड़ा व भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस भी शामिल है।
कल से 22 अगस्त तक ये ट्रेनें रद्द

10 से 22 अगस्त तक 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू, 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 10 से 23 अगस्त तक 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (raipur railway) 10 अगस्त को जबलपुर से 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस और हैदराबाद से 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

शहद निकालते मधुमक्खियों ने किया हमला, पेड़ से गिरकर किशोर की मौत, डर से दोस्तों ने उफनती नदी में फेंक दी लाश

ये सभी ट्रेनें एक-एक दिन रद्द

– 11 अगस्त को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

– 12 अगस्त को संतरागाछी से 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

– 13 अगस्त को रक्सौल से 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस और 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 14 अगस्त को पुणे से 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर से 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द।

– 16 अगस्त को कुर्ला से 12879 कुर्ला भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। ये ट्रेनें 4 से 5 घंटे देरी से चलेंगी
– 12 अगस्त को पुरी से 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी।

– 12 अगस्त को राजेंद्रनगर से 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्रनगर से 4 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
– 10 से 22 अगस्त तक सक्ती रेलवे स्टेशन के स्थान पर जेठा पैसेंजर हाल्ट में ठहराव की सुविधा रहेगी।

यह भी पढ़ें

नाबालिग से गैंगरेप मामला: थाने से फरार दोनों आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ने पुलिस को खूब छकाया

आज से 22 अगस्त तक ये ट्रेनें रद्द9 से 22 अगस्त तक 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर, 9 से 21 अगस्त तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, 18110 इतवारी-टाटानगर- एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (train update news) 9 अगस्त को संतरागाछी से 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Hindi News / Raipur / Train Cancelled : रायपुर में हुआ मेगा ब्लॉक, हावड़ा रूट की 19 एक्सप्रेस ट्रेनें इतने दिनों के लिए हुई रद्द, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.