कल से 22 अगस्त तक ये ट्रेनें रद्द 10 से 22 अगस्त तक 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू, 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 10 से 23 अगस्त तक 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (raipur railway) 10 अगस्त को जबलपुर से 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस और हैदराबाद से 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ये सभी ट्रेनें एक-एक दिन रद्द – 11 अगस्त को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी। – 12 अगस्त को संतरागाछी से 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी। – 13 अगस्त को रक्सौल से 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस और 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 14 अगस्त को पुणे से 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर से 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द। – 16 अगस्त को कुर्ला से 12879 कुर्ला भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। ये ट्रेनें 4 से 5 घंटे देरी से चलेंगी
– 12 अगस्त को पुरी से 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी। – 12 अगस्त को राजेंद्रनगर से 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्रनगर से 4 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
– 10 से 22 अगस्त तक सक्ती रेलवे स्टेशन के स्थान पर जेठा पैसेंजर हाल्ट में ठहराव की सुविधा रहेगी।
आज से 22 अगस्त तक ये ट्रेनें रद्द9 से 22 अगस्त तक 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर, 9 से 21 अगस्त तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, 18110 इतवारी-टाटानगर- एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (train update news) 9 अगस्त को संतरागाछी से 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।