फिर कुम्हारी-भिलाई सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम के लिए 21 और 22 जनवरी को 13 लोकल ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। स्थिति यह है कि बिलासपुर-कोरबा से लेकर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी ब्लॉक की वजह से कैंसिल होने जा रही है।
गंतव्य से पहले समाप्त/ शुरू होने वाली गाड़ियां 21 जनवरी को झारसुगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी तथा यह गाड़ी बिलासपुर-गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी तथा यह गाड़ी गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। विलंब से रवाना होने वाली गाड़ियां
23 जनवरी को गाडी संख्या 22848 एलटीटी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से, 21 जनवरी को विशाखापट्टनम से गाडी संख्या 22847 विशाखापट्टनम-एलटीटी 5 घंटा विलंब से तथा 25 जनवरी को विशाखापट्टनम से गाडी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 8 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी।
21 को रायपुर-दुर्ग के बीच शुरू होगा ब्लॉक रायपुर-दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्यों के कारण नॉन इंटरलॉकिंग किया जाएगा। इस वजह से 21 जनवरी को 9 बजे से 22 जनवरी को सुबह 6 बजे तक लगातार काम चलेगा।
मथुरा सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य आगरा रेल मंडल के पलवल-मथुरा सेक्शन में मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से 21 जनवरी से 4 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
कोरबा-यशवंतपुर एक्स. परिवर्तित मार्ग से चलेगी
दक्षिण मध्य रेलवे के हैदराबाद मंडल के सीताफल मंडी-काचीगुड़ा सेक्शन में ट्रेफिक ब्लॉक लेकर यार्ड आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा। इसलिए 21 जनवरी को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया काजीपेट-मौला अलि-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंटकल-धर्मवरम मार्ग से यशवंतपुर जाएगी।
रायपुर-विशाखापट्टनम की ये ट्रेनें रद्द
पूर्व तटीय रेलवे के वाल्टेयर मंडल के सिंगपुर-रायगढ़ा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 20 से 27 जनवरी तक चलेगा। इस वजह से रायपुर-विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली 4 ट्रेनें रद्द की गई है तो लंबी दूरी की चार ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। इस दौरान ऐसी स्थिति का सामना रेल यात्रियों को करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित 19, 20, 23, 25 एवं 26 को 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी। 20, 21, 22 एवं 25 को 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी।
24 जनवरी को 22973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी। 20 एवं 27 को 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना होगी ।
केबिन में चौथी लाइन कनेक्टीविटी कार्य तीन चार दिनों तक चलेगा
अधोसंरचना विकास के तहत बिलासपुर मंडल के रायगढ़-किरोड़ीमल स्टेशनों के मध्य स्थित जेएसपीएल केबिन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है। इससे भी तीन चारों तक कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। 23 से 25 जनवरी तक गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 22 से 24 जनवरी तक गाडी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
23 से 25 जनवरी तक गाडी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी। इस दौरान बीच रास्ते में गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी। इसी प्रकार 23 से 25 जनवरी तक 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू बिलासपुर तक ही चलेगी।