यह भी पढ़ें
भाजपा नेताओं का उग्र प्रदर्शन, 2 घंटे तक चक्काजाम से आम जनता हुई परेशान, पुलिस ने कहा करेंगे FIR
CG Railway News : रेल अफसरों के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में पटरी दुरुस्त करने का काम 6 से 10 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान लगातार 11 ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। रेलवे का दावा है कि ये काम होने पर ट्रेनें स्पीड से चलेंगी। (train alert) यात्री सुरक्षा का खतरा नहीं रहेगा।रेलवे रेलवे का अमला अगले तीन-चार दिनों तक हर सेक्शन की पटरी पर उतरेगा। इस काम से रायपुर स्टेशन से गोंदिया तरफ और गेवरा रोड तक की पैसेंजर ट्रेनों के यात्री परेशान होंगे। (train update) बिलासपुर स्टेशन से रायगढ़ और शहडोल तक व गोंदिया-बालाघाट लाइन की पैसेंजर ट्रेनें रद्द हो रही हैं। जबकि एक्सप्रेस, मेल ट्रेनें जिस चाल में चल रही हैं, वे सभी गाडिय़ां पटरी मरम्मत और उन्नयन कार्य के दौरान चलाना तय किया है। यह भी पढ़ें
CG Weather : जोरदार बारिश से गंगरेल बांध उफान पर, सोंढूर..दुधावा नदियों का भी बढ़ा जल स्तर
रेलयात्रियों की आवाजाही पर असर रेलवे का ऐसा सुधार और रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का काम कभी नहीं चला, जब हर महीने-पंद्रह दिनों में ट्रेनें कैंसिल कर देने की नौबत आ रही है। (cg train news) इसका सीधा असर हजारों रेल यात्रियों की आवाजाही पर पड़ता है, क्योंकि पिछले कई महीनों से यात्री हलाकान हैं। दो साल से ज्यादा हो गया, एक जैसी स्थिति
तीसरी-चौथी रेल लाइन बनाने और रेलवे सेक्शनों के नवीनीकरण की दुहाई लगातार दी जा रही है। परंतु पिछले दो सालों से एक जैसी स्थिति में रेलवे चल रही हैं। न तो ट्रेनें समय पर चल रही हैं और न ही हर महीने-पंद्रह दिनों में ब्लॉक लेना बंद हो रहा है। (railway news) इस दौरान केवल मालगाडिय़ों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। क्योंकि सबसे ज्यादा यात्री ट्रेनें ही रेलवे के निशाने पर रही हैं।
तीसरी-चौथी रेल लाइन बनाने और रेलवे सेक्शनों के नवीनीकरण की दुहाई लगातार दी जा रही है। परंतु पिछले दो सालों से एक जैसी स्थिति में रेलवे चल रही हैं। न तो ट्रेनें समय पर चल रही हैं और न ही हर महीने-पंद्रह दिनों में ब्लॉक लेना बंद हो रहा है। (railway news) इस दौरान केवल मालगाडिय़ों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। क्योंकि सबसे ज्यादा यात्री ट्रेनें ही रेलवे के निशाने पर रही हैं।
यह भी पढ़ें
जैन समाज : गौतम कलश को हर घर तक पहुंचाने देशभर से शहर पहुंचे 200 प्रतिनिधि
नहीं सुधर रही ट्रेनों की आवाजाहीकई महीनों से ट्रेनें निर्धारित समय से चलाना रेलवे भूल चुका है। ऐसा कोई दिन नहीं, जब यात्रियों को परेशान न होना पड़े। आमतौर पर 4 से 5 घंटे तक ट्रेनें देरी से चलने के कारण यात्रियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही हैं। रेलवे का एक ही तर्क कि रेल विकास के कार्य होने से ऐसी स्थिति बनी हुई है। (train alert) जबलपुर रेलवे मंडल में ब्लॉक के कारण बिलासपुर-रीवा, चिरिमिरी-रीवा, अम्बिकापुर-जबलपुर जैसी एक्सप्रेस ट्रेनें 25 अगस्त तक रद्द की जा चुकी हैं।
आज से 4 से पांच दिनों तक ये पैसेंजर ट्रेनें रद्द 6 अगस्त से लेकर लगातार 9-10 अगस्त तक कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशान होंगे। इस दौरान पैसेंजर के यात्रियों को किसी न किसी एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करनी की मजबूरी होगी। (cg train news) 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू, 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू, 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर, 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू, 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर, 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर, 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर, (cg train alert) 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर, 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू, 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू रद्द रहेगी। जबकि 7 से 10 अगस्त 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।