scriptTrain Alert : 8-8 घंटे देर से चल रही कई ट्रेनें… सुबह की दोपहर में, दोपहर वाली शाम को पहुंच रही स्टेशन, जानें वजह | Train Alert: Many trains running late by 8-8 hours, know reason raipur | Patrika News
रायपुर

Train Alert : 8-8 घंटे देर से चल रही कई ट्रेनें… सुबह की दोपहर में, दोपहर वाली शाम को पहुंच रही स्टेशन, जानें वजह

Raipur Railway News: सावधान… रेलवे मालागाड़ी दौड़ाने में लगा है। इसलिए हर दिन यात्री ट्रेनें 8 घंटे तक देरी से आ रही हैं। ऐसे में भीषण गर्मी में लाखों यात्रियों पर रेलवे का कहर टूट रहा है।

रायपुरJun 14, 2023 / 12:35 pm

Khyati Parihar

Train Alert: Many trains running late for 8-8 hours… station reaching in the afternoon, afternoon, know the reason

Train Alert : 8-8 घंटे देर से चल रही कई ट्रेनें, जानें वजह

Chhattisgarh News: रायपुर। सावधान… रेलवे मालागाड़ी दौड़ाने में लगा है। इसलिए हर दिन यात्री ट्रेनें 8 घंटे तक देरी से आ रही हैं। ऐसे में भीषण गर्मी में लाखों यात्रियों पर रेलवे का कहर टूट रहा है। आश्चर्य ये कि देरी की वजह से ट्रेनों का न तो सही तरीके से मेंटेनेंस कराने का समय मिल रहा है और न ही परिचालन सुधर रहा है। ऐसे में यात्रियों की जान खतरे में है। इसे ऐसे समझा जा सकता है कि मंगलवार को लखनऊ से चलकर गरीब रथ एक्सप्रेस दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंची और दोपहर 1.30 बजे जैसे-जैसे लखनऊ के लिए रवाना कर दी गई।
रायपुर स्टेशन से हर रोज 110 ट्रेनें आवाजाही करती हैं, इनमें से अधिकांश घंटों देरी से चल रही हैं। समयसारिणी की धज्जियां उड़ रही हैं, क्योंकि सुबह आने वाली ट्रेनें दोपहर में और दोपहर की ट्रेनें शाम 8 बजे के बाद आती हैं। ऐसे में लाखों यात्रियों पर दोहरी मार पड़ रही है। उनका समय ट्रेन आने के इंतजार में स्टेशन से लेकर (raipur railway) सफर के दौरान हर दिन औसतन 4 से 5 घंटे बर्बाद हो रहा है। गर्म हवाओं के थपेड़े अलग से सहने पड़ते हैं। भूखा, प्यासा, पसीने से तरबतर हजारों यात्री रेलवे को कोसते हुए यात्रा करने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें

बर्फानी वाले बाबा के दर्शन से पहले बूढ़ेश्वर महादेव में बोलबम के जयकारे

ये ट्रेनें लेट

एक्सप्रेस ट्रेनेंलेट
बरौनी एक्सप्रेस9 घंटे
गरीब रथ एक्स.5 घंटे
ज्ञानेश्वरी एक्स.3 घंटे
मुंबई मेल4.45 घंटे
आजादहिंद3. 30 घंटे
सारनाथ एक्स.8.35 घंटे
गोंडवाना एक्स.4.05 घंटे
शालीमार एक्स.4.10 घंटे
हावड़ा-पुणे दुरंतो8 घंटे
दो ट्रैक से मालगाड़ी चलाई जाती है, इसलिए..

रेलवे के जिम्मेदार रेल पटरी का हर सेक्शन में काम चलने की बातें करते हैं। परंतु इसका मालगाड़ी की आवाजाही पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार तीन लाइन के ट्रैक में दो पर मालगाड़ी चलाने से विकट स्थिति निर्मित हुई है। वरना यात्री ट्रेनें जो रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर जैसे स्टेशनों से चलने वाली इंटरसिटी और शिवनाथ एक्सप्रेस समय पर क्यों नहीं चलतीं ? बता दें कि पिछले छह महीने से एक जैसे ढर्रे पर रेलवे पर चल रही है।
यह भी पढ़ें

जल और गड्ढे: दोनों से जूझ रही जनता, नगर निगम के नेता मीटिंग में छोड़ रहे बयानों के तीर

रायपुर डिवीजन की ट्रेनें समय पर चलाई जा रही हैं। आने-जाने वाली ट्रेनों का समय स्टेशन में दर्ज किया जाता है। कई सेक्शनों में पटरियों को ठीक करने और इंटरलाकिंग के कार्य से लंबी दूरी की ट्रेनों पर प्रभाव पड़ता है। भविष्य (train alert) में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
-सीएस महापात्रा, सीनियर स्टेशन मास्टर, रायपुर
ट्रेनें घंटों लेट चलने से यात्री परेशन हैं। इससे मैं भी दुखी हूं। इस विषय पर रेल अफसरों से बात हुई है। रेल लाइनें बनने से ऐसी िस्थति है। आने वाले समय में सुविधा मिलेगी।
-सुनील सोनी, सांसद रायपुर
ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर अधिकारियों और रेल मंत्री तक से बात हुई है। यात्री परेशान हैं, परंतु रेल लाइन का काम चल रहा है, इसलिए दिक्कतें हैं। जल्द ही यात्रियों की परेशानी दूर होगी।
-विजय बघेल, भाजपा सांसद, दुर्ग

Hindi News / Raipur / Train Alert : 8-8 घंटे देर से चल रही कई ट्रेनें… सुबह की दोपहर में, दोपहर वाली शाम को पहुंच रही स्टेशन, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो