रायपुर

Train Accident: ट्रेन हादसे के बाद कई गाड़ियों का बदला रूट, 2 कैंसिल, रेलवे ने जारी किया ट्रेनों के नाम और समय

Train Accident: आज सुबह झारखंड के चक्रधरपुर स्टेशन के हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतरी गई। इस हादसे के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इसकी जानकारी दी है..

रायपुरJul 31, 2024 / 07:48 am

चंदू निर्मलकर

Indian Railway

Train Accident: झारखंड के जमशेदपुर में हुए ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। सबसे ज्यादा असर मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग हुआ है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ के यात्रियों को इस रुट पर सफर करने में भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रभावित हुई गाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।
Train Accident: बता दें कि ट्रेन हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसे के बाद बिलासपुर जोन से चलने वाली 2 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, जबकि 7 ट्रेनों का रूट बदला गया है।

train Accident: देखिए प्रभावित ट्रेनों के नाम और समय

ब्लॉक सेक्शन: टाटानगर – चक्रधरपुर रूट पर बाराबाम्बो (बीआरएम)

कोचिंग ट्रेनें डायवर्ट / शॉर्ट टर्मिनेट / ओरिजिन / रद्द

  1. 18030 शालीमार – लोकमान्य तिलक टर्मिनस 30-07-24 को शुरू
  2. 18109 टाटानगर – इतवारी 30-07-24 को शुरू (टाटानगर – बिलासपुर के बीच रद्द)

डायवर्सन

ट्रेनें (हावड़ा से)
  1. 12262 हावड़ा – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को शुरू खड़गपुर – भद्रक – खुर्दा रोड – अंगुल – झारसुगुड़ा रोड – आईबी.
  2. 12130 हावड़ा – पुणे एक्सप्रेस 29-07-24 को सीनी – केंदुझारगढ़ – पुरुलिया – हटिया – नीमडीह – राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
  3. 12834 हावड़ा – अहमदाबाद 29-07-24 को चांडिल – पुरुलिया – हटिया – राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
  4. 18477 पुरी – योग नगरी ऋषिकेश 29-07-24 को टाटानगर – चांडिल – बोकारो स्टील सिटी – गोमो – गया – दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन – चुनार – मुगलसराय – वाराणसी के रास्ते शुरू होगी।
  5. 13288 आरा-दुर्ग 29-07-24 को आसनसोल-झाझा-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-मुरी-नीमडीह-राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
  6. 12860 हावड़ा – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को टाटानगर – चांडिल – पुरुलिया – कोडरमा – नीमडीह – राउरकेला के रास्ते शुरू होगी।
  7. 12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-नीमडीह-राउरकेला से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें

Train Accident: हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस का झारखंड में बड़ा रेलवे हादसा, 150 से ज्यादा लोग घायल, छत्तीसगढ़ की कई ट्रेनें हुई प्रभावित

जानकारी के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन

डायवर्जन

डीएन ट्रेनें (हावड़ा की ओर)

Hindi News / Raipur / Train Accident: ट्रेन हादसे के बाद कई गाड़ियों का बदला रूट, 2 कैंसिल, रेलवे ने जारी किया ट्रेनों के नाम और समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.