रायपुर

Train Accident: ट्रेन की चपेट में आने से एक यात्री की दर्दनाक मौत, पूरा परिवार सदमे में, जा रहे थे कमाने-खाने

Train Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। इस घटना से मृतक का पूरा परिवार सदमे में है।

रायपुरOct 05, 2024 / 08:55 am

Laxmi Vishwakarma

Train Accident: रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ओडिशा से सूरत कमाने-खाने जा रहे श्रमिक परिवार के एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे उसकी मां, पत्नी और बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रेलवे पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Train Accident: ऐसे हुआ चलती ट्रेन में हादसा

जीआरपी प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सुबह 9.45 बजे प्लेटफार्म 3 पर आई। इस ट्रेन के स्लीपर कोच के एस-6 में ओडिशा के ब्रह्मपुरी में रहने वाला 36 वर्षीय त्रिलोकचंद दलई अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ सूरत जा रहा था। वहां कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था।
यह भी पढ़ें

Train Accident: रायपुर में चलती ट्रेन से अलग हुए मालगाड़ी के 2 डिब्बे, टला रेल हादसा, देखें वीडियो

ट्रेन जब रायपुर स्टेशन में रुकी तो त्रिलोकचंद कुछ सामान लेने के लिए उतरा था, इतने में ट्रेन चलने लगी। (Train Accident) उसी दौरान वह दौड़ते हुए ट्रेन के एसी कोच के बी-3 में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गया। इस घटना से युवक की मौत हो गई। इस वजह से ट्रेन आधे घंटे की देरी से छूटी।

बिलखने लगी मां और पत्नी-बच्चे

Train Accident: स्टेशन में यह दर्दनाक हादसा होने पर तुरंत ट्रेन रोकी गई और मृतक की मां, पत्नी और बच्चों को एस-6 कोच से उतारा गया। बेटे को खून से लथपथ देखते ही पूरा परिवार बिलख उठा। इस घटना से आम यात्री भी सिहर उठे। रेलवे पुलिस ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए आंबेडकर अस्पताल भेजा।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

ट्रेन से गिरने व चपेट में आने से दो लोगों की मौत, मर्ग कायम

रायगढ़ जिले में ट्रेन में सफर करने के दौरान गिरने से एक यात्री की मौत हो गई तो वहीं एक बुजुर्ग पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, अचानक पेड़ से टकरा गई पैसेंजर ट्रेन

छत्तीसगढ़ में बड़ा रेलवे हादसा हुआ है। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में ट्रेन पेड़ से टकरा गई जिससे ट्रेन पायलेट बुरी तरह जख्मी हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Raipur / Train Accident: ट्रेन की चपेट में आने से एक यात्री की दर्दनाक मौत, पूरा परिवार सदमे में, जा रहे थे कमाने-खाने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.