रायपुर

Train Accident: मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद छत्तीसगढ़ की 11 ट्रेनें रद्द, तो कई गाड़ियों का बदला रूट…फटाफट देखिए List

Train Accident: कल सुबह झारखंड के चक्रधरपुर स्टेशन के हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतरी गई। इस हादसे के बाद आज छत्तीसगढ़ के कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। इनमें से 11 ट्रेनें रद्द हुई हैं और 7 का रूट बदला गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इसकी जानकारी दी है..

रायपुरJul 31, 2024 / 01:23 pm

Khyati Parihar

Train Accident In Jharkhand: चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबाम्बो स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त होने दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुई है। यात्री जैसे-तैसे दूसरी ट्रेनों से रवाना हुए। देर शाम तक सुधार नहीं होने से पांच ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी, जिनमें 12101 एलटीटी- शालीमार, 18114 बिलासपुर –टाटा एक्सप्रेस, 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द, 22906 शालीमार- ओखा एक्सप्रेस और 12809 मुंबई-हावड़ा मेल शामिल हैं।
ये ट्रेनें बुधवार को रायपुर स्टेशन नहीं आएंगी। 31 जुलाई को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल परिवर्तित मार्ग टाटा- चांडिल- पुरुलिया- हटिया-राउरकेला होकर मुंबई पहुंचेगी।

रद्द की गई ट्रेनें

Train Alert: आज ये एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
  1. 12262 हावड़ा –मुंबई एक्सप्रेस
  2. 18030 शालीमार – एलटीटी एक्सप्रेस
  3. 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन)-टाटा एक्सप्रेस
  4. 12768 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस
  5. 18109 टाटा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन) एक्सप्रेस
  6. 18113 टाटा –बिलासपुर एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें

Train Accident: ट्रेन हादसे के बाद कई गाड़ियों का बदला रूट, 2 कैंसिल, रेलवे ने जारी किया ट्रेनों के नाम और समय

Hindi News / Raipur / Train Accident: मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद छत्तीसगढ़ की 11 ट्रेनें रद्द, तो कई गाड़ियों का बदला रूट…फटाफट देखिए List

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.