रायपुर

Breaking: आदिवासी विधायक मोहन मरकाम बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए अध्यक्ष

Mohan Markam: कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता और विधायक मोहन मरकाम को प्रदेश संगठन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

रायपुरJun 28, 2019 / 03:59 pm

Ashish Gupta

Traibal MLA Mohan Markam new Congress president of Chhattisgarh

रायपुर. पिछले काफी समय से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर लगाए जा रहे कयास पर शुक्रवार को विराम लग गया है। कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता और विधायक मोहन मरकाम के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मोहन मरकाम को प्रदेश संगठन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
Parliament Budget Session: संसद में गूंजा किसान आत्महत्या और चावल में कांच का मामला

मोहन मरकाम पहले आदिवासी नेता हैं, जिन्हें पीसीसी की कमान सौंपी गई है। मरकाम कोण्डागांव विधानसभा सीट से विधायक हैं।
बतादें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता अमरजीत भगत, मोहन मरकाम और मनोज मंडावी प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में शामिल थे। इसको लेकर पार्टी में कई दौर की बैठकें हुई। इन तीन दावेदारों में से अमरजीत भगत को जहां भूपेश मंत्रिमंडल में जगह देने की खबरें आ रही है।
Antagarh Tape Case: मंतूराम, जोगी के बाद पुनीत गुप्ता ने भी वॉइस सैंपल देने से किया इनकार

वहीं मरकाम और मंडावी में से किसी एक को अध्यक्ष बनाने की चर्चा जोरों पर थी। लेकिन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश संगठन के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के बाद मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी।
राज्य में डेढ़ दशक बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई तो लोकसभा चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप नतीजे नहीं आए। 11 लोकसभा सीटों में से सिर्फ दो पर ही कांग्रेस को जीत मिली है। मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही भूपेश बघेल प्रदेशाध्यक्ष के पद से मुक्ति की इच्छा जाहिर की थी।
Mohan Markam से जुड़ी खबरें यहां पढ़िए

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Raipur / Breaking: आदिवासी विधायक मोहन मरकाम बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए अध्यक्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.