रायपुर

इन ट्रेनों का आवागमन रद्द, इतने दिनों तक नहीं चलेंगी गाडिय़ां

रेल रोको आंदालन के कारण रेलगाडिय़ों का अवागमन प्रभावित
 

रायपुरApr 08, 2023 / 05:08 pm

Anupam Pandey

इन ट्रेनों का आवागमन रद्द, इतने दिनों तक नहीं चलेंगी गाडिय़ां

रायपुर. 5 अप्रैल से रेल रोको आंदोलन चल रहा है । इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाडिय़ों का आवागमन प्रभावित रहेगा। इस कारण इन गाडिय़ों का आवागमन रद्द किया गया है। रेलवे ने शनिवार को 24 और रविवार को 20 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल रहने की सूची जारी की है। इसलिए 7 हजार से ज्यादा यात्रियों ने टिकट कैंसिल करवा लिए है। रेलवे स्टेशन के मुख्य रिजर्वेशन काउंटरों से रिफंड लेने के लिए लोग पहुंच रहैं।
10 अप्रैल को रद्द होने वाली गाडिय़ां: अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। कुर्ला से रवाना होने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पुणे से रवाना होने वाली 12221 पुण-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी। सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । एलटीटी से रवाना होने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । एलटीटी से रवाना होने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पूरी से रवाना होने वाली 12146 पूरी-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Hindi News / Raipur / इन ट्रेनों का आवागमन रद्द, इतने दिनों तक नहीं चलेंगी गाडिय़ां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.