यह भी पढ़ें
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में मानसून का दिखेगा रौद्र रूप, गरज-चमक के साथ होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी
Raipur News : जानकारी के अनुसार नशा युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ज्यादा ले रहा है। गांजा, स्मैक, हेरोइन, चरस, कोकीन, नशीली गोलियां आदि मादक पदार्थों की चपेट में आने से युवा धीरे-धीरे बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसे लेकर डॉक्टर्स ने भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि लोगों को नशे से दूर रहना चाहिए, जो लोग नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, उनके शरीर पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है। यह भी पढ़ें
ICAI Exam : CA फाइनल विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी..अब दिलाने होंगे सिर्फ 6 पेपर, रिवीजन के लिए भी मिलेगा टाइम
कर रहे जागरुक Raipur News : रायपुर पुलिस ने नशे के विरूद्ध हैलो जिंदगी छेड़ रखा है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक अभियान चलाकर लोगों से नशे से दूर रहने की अपील कर रहे हैं। पुलिस नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। 15 जुलाई से शुरू हुए इस अभियान में रायपुर जिले में 17 गांजा तस्कर, 64 शराब तस्कर, 3 नशीली टैबलेट बेचने वाले और 4 हुक्का, ई-सिगरेट व तंबाखू बेचने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। यह भी पढ़ें
CG VYAPAM RESULT 2023: व्यापमं ने जारी किया PET- PPHT समेत 9 प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे, सबसे पहले चेक करें यहां
अक्सर देखा गया है कि किसी के कहने पर नशा तो कर लिया जाता है, लेकिन यही बाद में आदत बन जाती है। नशीली सामग्रियों के सेवन से इम्युनिटी और रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। नशे का सेवन करने वालों के व्यवहार में बदलाव हो जाता है और उनके निर्णय लेने की क्षमता कम हो जाती है। ज्यादा नशीली सामग्रियों के सेवन से सेन्स (समझने) खत्म हो जाता है और वो ना चाहकर भी अजीबो गरीब हरकतें कर बैठते हैं। – डॉ. राजीव साहू, न्यूरोसर्जन
– मन को पक्का करें और कभी नशा न करने की सोचें। – अगर नशा नहीं छूट रहा है, तो उसकी क्वांटिटी घटा दें।
यह भी पढ़ें
ICAI Exam : CA फाइनल विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी..अब दिलाने होंगे सिर्फ 6 पेपर, रिवीजन के लिए भी मिलेगा टाइम
इस तरह छोड़ें नशा– मन को पक्का करें और कभी नशा न करने की सोचें। – अगर नशा नहीं छूट रहा है, तो उसकी क्वांटिटी घटा दें।
– अगर आप नशा छोड़ने के इच्छुक हैं तो अपनों का सहारा लें। – सिगरेट या गुटखे की तलब हो तो इलायची या सौंफ आदि लें। – दवाओं के जरिए भी ड्रग्स की लत को छोड़ा जा सकता है।
– योग, ध्यान और एक्सरसाइज कर खुद को फिट रखें।