बर्थडे पार्टी में बुलाकर शादीशुदा महिला से रेप, फिर वीडियो बनाने के नाम डराकर करता रहा दैहिक शोषण
बाजार में कई ठग सक्रिय
बैंक में मदद के बहाने महिला से ठगी करने वाले अक्सर चार-पांच लोग के समूह में आते हैं। ठगी के अलावा बाजार में ग्राहकों का ध्यान भटकाकर उठाईगिरी भी करते हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपी एक से ज्यादा हो सकते हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
चोरी-नकबजनी करने वालों की जांच
अलग-अलग थानों के चोरी और नकबजनी करने वालों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। चोरों और नकबजनी करने वालों का उनके पिछले पांच साल के रिकार्ड खंगाले गए हैं। इस आधार पर सभी थानों में उनकी निगरानी शुरू कर दी गई है। त्योहार और ठंड के समय चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। इसे देखते हुए पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी है।
इंश्योरेंश के नाम पर लॉटरी लगने का झांसा देकर 12 लाख की ठगी करने वाला आरोपी मथुरा से गिरफ्तार
ड्रोन से करेंगे निगरानी
धनतेरस के चलते मार्केट में भीड़ अधिक रहती है। इस दौरान अपराध और ट्रैफिक जाम की आशंका रहती है। इस कारण पुलिस ड्रोन कैमरों से प्रमुख बाजारों की निगरानी करेगी। इससे संदिग्ध अपराधियों के अलावा ट्रैफिक अव्यवस्था का पता आसानी से चल सकेगा।