यह भी पढ़ें
Transfer Operation : लोकसभा चुनाव से पहले जमकर हो रहा तबादला, छत्तीसगढ़ प्रशासन ने बदले कई अधिकारी, देखें लिस्ट
Raipur Railway Station : रायपुर जैसे बड़े स्टेशन से हर दिन 15 से 20 हजार यात्री लोकल ट्रेनों में सफर करते हैं। (railway update) उन्हें ज्यादा किराया देने से अब जाकर बड़ी राहत मिली है। इसकी शुरुआत कोरोना काल से हुई थी। स्टेशन के कमर्शियल विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी काउंटरों के कंप्यूटर सिस्टम और एटीवीएम मशीन में कोराना से पहले वाला रेल टिकट किराया सूची अपडेट कर दिया गया है। (cg railway update) उसी के हिसाब से टिकट जारी हो रहा है।