रायपुर

  हेलमेट नहीं पहनने वालों से 28 दिन में ढाई करोड़ रुपए वसूले

गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक एएन उपाध्याय ने वसूली और मारपीट का आरोप लगने के बाद सफाई
देते हुए शालीनता के साथ अभियान को लगातार चलाने की हिदायत दी थी।

रायपुरMar 30, 2016 / 01:26 am

सूरज राजपूत

Those not wearing helmets and half crore collected in 28 days

रायपुर.प्रदेश में पुलिस ने हेलमेट के खिलाफ अभियान चलाकर अनूठा रिकॉर्ड बनाया है। हेलमेट नहीं पहनने पर मात्र 28 दिन में 44 हजार से अधिक दोपहिया वाहन चालकों का चालान कर उनसे ढाई करोड़ रुपए वसूले। अभियान की सफलता को देखते हुए
विभागीय अधिकारियों ने इसे लगातार चलाने का निर्देश अधीनस्थों को दिया है।
शिकंजा कसेगा
हेलमेट नहीं पहनने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान का विस्तार किया जाएगा। पुलिसकर्मी राष्ट्रीय राजमार्ग और बैरियरों पर भी जांच करेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग से भी
सहयोग मांगा गया है। इसमें पेट्रोल पंप संचालकों को भी शामिल
 किया गया है। गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक एएन
उपाध्याय ने वसूली और मारपीट का आरोप लगने के बाद सफाई
देते हुए शालीनता के साथ अभियान को लगातार चलाने की हिदायत दी थी।
यह होगा
पुलिस महकमा अब अलग-अलग स्थानों पर औचक जांच करेगा। इसके लिए यातायात पुलिस के अधिकारियों को चिन्हांकित किया गया है। आरोप से बचने के लिए चालानी कार्यवाई की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी।

Hindi News / Raipur /   हेलमेट नहीं पहनने वालों से 28 दिन में ढाई करोड़ रुपए वसूले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.