यह जोड़ी अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी। 30 जून को भारती वर्मा निर्देशित जीरो बनही हीरो आ रही है। इसमें यह जोड़ी इश्क लड़ाते नजर आएगी। पूनम कहती हैं, किशन सेन मेरे फेवरेट सिंगर हैं। वे अच्छा लिखते भी हैं। अब तक हम एल्बम के साथी थे, लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देंगे। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।
यह भी पढ़ें
सुनवाई में बोले बच्चे- मम्मी और पापा लेंगे तलाक तो हम भी तोड़ देंगे रिश्ता
अलग नहीं हो सकते किशन सेन पत्रिका से खास बातचीत में बताया, हम दोनों ने कई एल्बम एक साथ किए हैं। इसलिए लोग हमें जोड़ी के तौर पर जानने लगे हैं। एक बार मैंने दूसरी एक्ट्रेस के साथ गाना किया तो फैंस के कमेंट आने लगे। वे कहने लगे कि दूसरी एक्ट्रेस के साथ आप जम नहीं रहे। तब मुझे समझ आया कि अब हम चाह के भी कोई गाना किसी और के साथ नहीं कर सकते। आश्वासन बहुत मिले लेकिन मौका नहीं किशन ने बताया, मुझे कई लोगों ने आश्वासन दिया कि ये करेंगे, वो करेंगे लेकिन मौका पहली बार मिला है। इस फिल्म में मैं मन भैया का दोस्त बना हूूं। पूनम ने उनकी बहन का रोल किया है। फिल्म में गांव और देश के प्रति प्रेम दिखाया गया है। यह फिल्म हर उस व्यक्ति की कहानी कहती है जिसने संघर्ष के बल पर खुद को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है।