सामग्री- – 1 कप चावल का आटा – 2 बड़े चम्मच घी – 2 सूखी लाल मिर्च – 1 छोटा चम्मच तिल – 1/2 चम्मच जीरा – 8-10 कड़ी पत्ते
– नमक स्वादानुसार – पानी – तेल (फ्राई करने के लिए)
यह भी पढ़ें
पुलिस ने हैलो जिंदगी अभियान के तहत की बड़ी कार्रवाई, शराब और गांजा बेचते 5 आरोपी को किया गिरफ्तार
फरा बनाने की विधि – फरा बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़े बर्तन में 1 कप चावल आटा, 2 चम्मच घी और स्वादानुसार नमक लेकर सारी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं। – फिर इस मिश्रण में धीरे-धीरे पानी डालकर मुलायम आटा गूंथ लें। इसके बाद गूंथे आटे को 15-20 मिनट के लिए जस का तस रख दें। इससे यह ठीक से सेट हो जाएगा। जिससे फरा बनाने में आसानी होगी।
– अब अपने दोनों हाथों में हल्का-सा तेल लगाकर गूंथे आटे से छोटे-छोटे बेलन की शेप बना लें। फिर एक कढ़ाही में पानी भरकर उबालने के लिए रखें इस उबलते पानी में सभी छोटे-छोटेटुकड़ों को डालकर 8-10 मिनट तक पकाएं।
– ये टुकड़े जब अच्छी तरह से पक जाएं तो अच्छी तरह से छानकर पानी अलग कर लें। अब इसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें। – इसके बाद कढ़ाही में 2 चम्मच तेल डालकर गर्म करें। गर्म तेल में सूखी लाल मिर्च, 1 छोटा चम्मच तिल, 1/2 चम्मच जीरा और 8-10 कड़ी पत्ते डालकर चटखने दें।
– अब कढ़ाही में फरा (उबले हुए टुकड़ों) को डालकर मीडियम फ्लेम पर 3-4 मिनट तक फ्राई करें। जब इसका रंग सुनहेरा हो जाएं तो आप गैस को बंद कर दें। तैयार है आपका गरमा-गरम स्वादिष्ट फरा जिसे आप एक प्लेट में निकालकर हरी चटनी के साथ आनंद लेते खाएं।
यह भी पढ़ें