रायपुर

विकलांग मतदाताओं को चुनाव के दौरान दी जाएगी ये बड़ी सुविधा , वोट डालने में मिलेगी राहत

Raipur Breaking News : दिव्यांग मतदाताओं के सुविधा के लिए खास सक्षम-ईसीआई ऐप तैयार किया गया है।

रायपुरMay 28, 2023 / 01:52 pm

चंदू निर्मलकर

विकलांग मतदाताओं को चुनाव के दौरान दी जाएगी ये बड़ी सुविधा , वोट डालने में मिलेगी राहत

Raipur Breaking News : आगामी विधानसभा की तैयारियों में जुटा भारत निर्वाचन आयोग दिव्यांग मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नहीं पहल करने जा रहा है। विकलांगों के लिए मतदान के लिए व्हीलचेयर और पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी देगा। इसके लिए दिव्यांग को किसी सरकारी कार्यालय में जाकर आवेदन नहीं करना होगा। (Raipur News Update) उनकी सुविधा के लिए खास सक्षम-ईसीआई ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप के जरिए ही विकलांग सुविधाओं का लाभ उठाने आवेदन कर सकते हैं। (Raipur News Today) ऐप को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

केस वापस लेने का दबाव डालता रहा आरोपी , नहीं मानने पर ब्लैकमेलिंग का किया केस दर्ज , पीड़िता गिरफ्तार

पहले ही रैंप का निर्माण

पिछले दिनों राजधानी में आयोजित एक कार्यशाला में दिव्यांग को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई थी। (Raipur News) बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 1 लाख 49 हजार 489 पंजीकृत दिव्यांग मतदाता है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए बहुत से मतदान केंद्रों में पहले ही रैंप का निर्माण कराया गया है।
यह भी पढ़ें

रेडक्रॉस में नए-नए घोटालों का पर्दाफाश , खून घोटाले के बाद , ये बड़ा मामला आया सामने

ऐप में ऐसे मिलेगा लाभ

सबसे पहले गुगल प्लेस स्टोर में जाकर सक्षम-ईसीआई ऐप डाउनलोड करना होगा। इसमें अलग-अलग भाषाओं का विकल्प दिया गया है। (Raipur News in Hindi) एक विकल्प का चयन करने पर स्क्रीन में पंजीकरण, मतदान स्थल पर उपलब्ध सुविधाएं, खोज और सूचना एवं शिकायत का ऑपशन मिलेगा। मतदान स्थल में उपलब्ध सुविधाओं के चयन करने पर सारी सुविधाओं की जानकारी मिलेगी।
इसी स्थान पर व्हीलचेयर और मतदान केंद्र आने-जाने की सुविधा के लिए फार्म उपलब्ध होगा। आवेदन करने के लिए मोबाइल नम्बर की जरूरत पड़ेगी। इसकी एक ओर खास बात यह है कि इसमें संपर्क नम्बर भी दिए गए हैं। ( CG Raipur News) इसमें राज्यों के अधिकारियों के मोबाइल नम्बर और ई-मेल दिया हुआ। आवश्यकता पड़ने पर इनमें सीधे संपर्क किया जा सकता है।

Hindi News / Raipur / विकलांग मतदाताओं को चुनाव के दौरान दी जाएगी ये बड़ी सुविधा , वोट डालने में मिलेगी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.